डकोर थाना पुलिस द्वारा पुलिस मुठभेड़ में तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल,दो अंधेरे का फायदा उठा कर भागने में रहे सफल
उरई(जालौन) पुलिस अधीक्षक डा.ईरज राजा के निर्देशानुसार थाना डकोर पुलिस टीम द्वारा हाईवे आदि पर लूट करने वाले 3 शातिर अंतर्जनपदीय अभियुक्तों को घटना कारित करते समय पुलिस मुठभेड़ के दौरान घायलावस्था में गिरफ़्तार किया गया । अभियुक्तों के कब्जे से 3 अदद तमंचा देशी 315 बोर ,3 अदद खोखा 315 बोर व 5 अदद ज़िंदा कारतूस 315 बोर ,2 अदद बाइक बरामद की गई ।
नगर क्षेत्राधिकारी गिरजा शंकर त्रिपाठी द्वारा पत्रकार वार्ता में बताया गया है कि जनपद में दिनांक 25 जून 2024 को थाना डकोर की टीम द्वारा चेकिंग की जा रही थी । मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि कुछ लोग राठ जाने वाले हाईवे पर अवैध असलहों के साथ आने-जाने वाले लोगों के साथ रंगदारी जैसी घटना करने का प्रयास कर रहे हैं । सूचना पर पुलिस की सयुंक्त टीम द्वारा दबिश देकर अभियुक्तों की गिरफ़्तारी का प्रयास किया तो अभियुक्तों द्वारा भागने का प्रयास करते हुए पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फ़ायरिंग की गई, जिसमें टीम बाल-बाल बची । आत्मरक्षार्थ पुलिस टीम द्वारा जबावी फायरिंग की गई, जिसमें 2 अभियुक्त गोली लगने से घायल व एक अन्य अभियुक्त गिरफ़्तार किया गया। 2 अन्य अभियुक्त भागने में सफल रहें । अभियुक्तों के पास से अवैध शस्त्र, जिंदा व खोखा कारतूस आदि सामान बरामद हुए हैं । घायल अभियुक्त विवेक पुत्र दिलीप सिंह निवासी ग्राम सिकरौंधा थाना चिकासी जनपद हमीरपुर,वीर सिंह पुत्र सतगुरु निवासी ग्राम सिमिरिया थाना डकोर जनपद जालौन को उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया गया ।
उक्त पुलिस मुठभेड़ थाना डकोर में पंजीकृत मु0अ0सं0 95/24 धारा 386/323/504/506/34 व मु0अ0सं0 96/2024 धारा 386/323/504/506 भा0द0वि0 संबन्धित अभियुक्तगण हैं । पुलिस मुठभेड़ एवं बरामदगी के संबंध में अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
अभियुक्तों द्वारा पूंछतांछ में बताया कि हम लोग जनपद में मौरम परिवहन करने वाले ट्रक/डंपर के चालकों को डरा धमकाकर रूपयों की वसूली करते थे । अभी पूर्व में दिनांक 23/24 जून 2024 की रात्रि में भी हम सभी साथियों द्वारा थाना डकोर क्षेत्रान्तर्गत डंपर चालकों के साथ वसूली हेतु गये थे, जहां डंपर चालकों द्वारा रूपये न देने पर उनके साथ मारपीट की घटना की गयी थी ।
पुलिस मुठभेड़ में गिरफ़्तार अभियुक्तगण विवेक पुत्र दिलीप सिंह निवासी ग्राम सिकरौंधा थाना चिकासी जनपद हमीरपुर,वीरू सिंह पुत्र सतगुरु निवासी ग्राम सिमिरिया थाना डकोर जनपद जालौन,नरेन्द्र पाल पुत्र शंकर पाल निवासी ग्राम बपरेधा थाना चरखारी जनपद महोबा हैं।
सीओ सिटी ने बताया कि पुलिस मुठभेड़ के दौरान रात्रि में अंधेरे का फायदा उठा कर भागे वांछित अभियुक्त निखिल पुत्र दीपक दोहरे निवासी सुंदरपुर रिथौरा थाना रेंढ़र जनपद जालौन हाल निवासी लहार भिंड म.प्र, राहुल पुत्र नन्दराम निवासी ग्राम सिमिरिया थाना डकोर जनपद जालौन की गिरफ्तारी हेतु पुलिस की टीमें गठित कर दी गई हैं। उन्होंने बताया कि अभियुक्तों से माल बरामदगी में 3 अदद देशी तमंचा 315 बोर व 5 अदद जिंदा व 2 अदद खोखा 315 बोर कारतूस,2 अदद मोटर साइकिलें आदि शामिल हैं।
सीओ द्वारा कहा गया है कि अभियुक्तगणों का आपराधिक इतिहास अभियुक्त विवेक पुत्र दिलीप पर मु0अ0स0 608/2023 धारा 147/ 148/286/307/314/386/427/504/506 भादवि व 3/25/9 आर्म्स एक्ट थाना राठ जनपद हमीरपुर, मु0अ0 सं0 95/2024 धारा 386/ 323/ 504/506/34 भादवि थाना डकोर जनपद जालौन,मु0अ0 सं0 96/2024 धारा 386/ 323/504/506 भा0द0वि0 थाना डकोर में दर्ज हैं।
अभियुक्त वीरू सिंह पुत्र सतगुरु पर मु0अ0सं0 95/2024 धारा 386/ 323/504/506/34 भादवि थाना डकोर,मु0अ0सं0 96/2024 धारा 386/323/ 504/506 भा0द0वि0 थाना डकोर में दर्ज हैं। है
अभियुक्त नरेन्द्र पाल पुत्र शंकर पाल पर मु0अ0सं0 95/2024 धारा 386/323/ 504/506/34 भादवि थाना डकोर,मु0अ0सं0 96/2024 धारा 386/323/504/506 भा0द0वि0 थाना डकोर में दर्ज हैं।
#viralnews #instanews #str #entertainmentnews #latestnews #sakal #viralposts #viralphoto #trendingnews #viralvids #hindinews #hindinewslive #viralnews #todaynews #news #newsinhindi #sakalnews #bundelkhandnews #bundelkhanddasatak #UPNews #BreakingNews #delhi #indiaNews #indianewsupdates #aanyaexpress #जालौन #उरई #उत्तरप्रदेश #झाँसी #jhansi
@everyone