डिजिशक्ति योजना के तहत छात्रों को बांटे गए टैबलेट
– राजकीय पॉलीटेक्निक कालेज बरगढ़ में हुआ आयोजन

बरगढ़, चित्रकूट: राजकीय पॉलीटेक्निक कालेज बरगढ़ में रविवार को डिजिशक्ति योजना के तहत टैबलेट वितरण कायर्क्रम आयोजित किया गया। जिसमें राजकीय पॉलीटेक्निक कालेज बरगढ़ व राजकीय पॉलीटेक्निक कालेज मानिकपुर के अंतिम वषर् के छात्र-छात्राओं को टैबलेट वितरण किया गया।
कायर्क्रम में मुख्य अतिथि मानिकपुर विधायक अविनाश चन्द्र द्विवेदी सहित मंडल अध्यक्ष मनीष सिंह, ब्लाक प्रमुख अरविन्द मिश्रा, समाजसेवी राजभूषण द्विवेदी व संदीप द्विवेदी ने उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना डिजिशक्ति के तहत राजकीय पॉलीटेक्निक कालेज बरगढ़ के 219 तथा राजकीय पॉलीटेक्निक कालेज मानिकपुर के 213 छात्र-छात्राओं को टैबलेट का वितरण किया। इस दौरान राजकीय पॉलीटेक्निक काॅलेज बरगढ़ के प्रधानाचायर् संतोष कुमार वैश्य एवं राजकीय पॉलीटेक्निक काॅलेज मानिकपुर के अशोक कुमार पुराणिक ने युवाओं को तकनीक का ज्यादा से ज्यादा प्रयोग करने पर जोर दिया। कायर्क्रम के अंत में इलेक्ट्रॉनिक्स विभागाध्यक्ष जीतन प्रसाद ने द्वारा संस्था में आये हुए समस्त गणमान्य अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया। कायर्क्रम का संचालन चन्द्रभान प्रजापति एवं डॉ प्रियंका मौयर् द्वारा किया गया। इस मौके पर अनंत प्रकाश, स्वाती खटनानी, संजीव कुमार सिंह, अमित कुमार शुक्ला, प्रियंका भारद्वाज, डॉ प्रियंका मौयर् संस्था के अतिथि व्याख्याताओं/आउटसोसिंर्ग कमर्चारियों का कायर्क्रम के आयोजन में विशेष योगदान रहा।

#बुन्देलखण्ड_दस्तक #आन्या_एक्सप्रेस
#चित्रकूट #जालौन   #ताजा_खबरें #न्यूज_उपडेट #उरई #झांसी #कानपुर #महोबा #हमीरपुर #डैली_उपडेट #ताजा_खबर #bundelkhandnews #bundelkhanddastak #बुंदेलखंडदस्तक