Homeबुन्देलखण्ड दस्तकडिस्ट्रिक्ट प्रेस क्लब के तहसील अध्यक्ष संजय सोनी की भतीजी सावी सोनी...

डिस्ट्रिक्ट प्रेस क्लब के तहसील अध्यक्ष संजय सोनी की भतीजी सावी सोनी का मौलाना आजाद राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एमएएनआईटी) भोपाल मे हुआ चयन

डिस्ट्रिक्ट प्रेस क्लब के तहसील अध्यक्ष संजय सोनी की भतीजी सावी सोनी का मौलाना आजाद राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एमएएनआईटी) भोपाल मे हुआ चयन

उरई। (जालौन): भाजपा महिला नेत्री अंजली सोनी एवं संघ के पूर्व नगर कार्यवाह शैलेष सोनी की होनहार प्रतिभाशाली पुत्री और डिस्ट्रिक्ट प्रेस क्लब के तहसील अध्यक्ष संजय सोनी की भतीजी सावी सोनी का मौलाना आजाद राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एमएएनआईटी) भोपाल में चयन होने पर नगरवासियों ने प्रसन्नता व्यक्त कर मेधावी प्रतिभा की धनी सावी को बधाई दी तथा उज्ज्वल भविष्य की कामना की।सावी बचपन से ही मेधावी छात्रा रही, उसने अपनी प्राथमिक शिक्षा उरई से पूरी की जिसके बाद लखनऊ रहकर हाईस्कूल एवं इन्टरमीडिएट की शिक्षा पूरी करने के उपरांत अपने लक्ष्य को पाने के लिए भोपाल जाकर तैयारी की। सावी ने अपनी सफलता का श्रेय गुरुजनों सहित अपने बाबा जयप्रकाश सोनी व माता पिता के अलावा चाचा सुधीर, चाची रेनू सोनी सपना सोनी को दिया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular