Homeबुन्देलखण्ड दस्तकडीएम-एसपी द्वारा की गई संयुक्त पत्रकार वार्ता में मतगणना की तैयारियां पूरी...

डीएम-एसपी द्वारा की गई संयुक्त पत्रकार वार्ता में मतगणना की तैयारियां पूरी होने की दी गई जानकारियां, मतगणना आज

डीएम-एसपी द्वारा की गई संयुक्त पत्रकार वार्ता में मतगणना की तैयारियां पूरी होने की दी गई जानकारियां, मतगणना आज

उरई(जालौन)। जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय एवं पुलिस अधीक्षक डा.ईरज राजा द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित प्रेस वार्ता में बताया गया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार लोकसभा चुनाव में मतगणना स्थल पर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
उन्होंने कहा कि मतगणना स्थल पर प्रवेश हेतु सभी राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों व प्रतिनिधियों एवं पत्रकारों को गेट नंबर एक से प्रवेश कर सकेंगे। मतगणना स्थल पर मोबाइल, धारदार बस्तु, एवं किसी भी तरह के इलैक्ट्रोनिक उपकरण नहीं ले जा सकेंगे। पत्रकारों के लिए कन्टौल रूम में पेयजल, कूलर एवं चिकित्सकों व चिकित्सक टीम, एम्बुलेंस सेवा, चिकित्सा सुविधाएं भी उपलब्ध रहेगीं।
पुलिस अधीक्षक डा.ईरज राजा द्वारा मतगणना स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रहने एवं पर्याप्त पुलिस बल,बीएसएफ, अर्द्ध सैनिक बलों को तैनात किया गया है। किसी भी तरह की गड़बड़ी नहीं होने दी जाएगी। वहीं गोविंदम ढाबा से हाईवे पर वाहनों का रूट वन-वे  पर चालू रहेंगे। इसके अलावा भारी वाहनों का रूट डायवर्ट किया जा सकता है। सभी से मतगणना शांतिपूर्ण संपन्न कराने की अपील की गई है।

#viralnews #instanews #str #entertainmentnews #latestnews #sakal #viralposts #viralphoto #trendingnews #viralvids #hindinews  #hindinewslive  #viralnews #todaynews  #news #newsinhindi #sakalnews #bundelkhandnews #bundelkhanddasatak #UPNews #BreakingNews #delhi #indiaNews #indianewsupdates #aanyaexpress #जालौन  #उरई #उत्तरप्रदेश #झाँसी #jhansi

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular