Homeबुन्देलखण्ड दस्तकडीएम-एसपी द्वारा संयुक्त रूप से अभियोजन एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक...

डीएम-एसपी द्वारा संयुक्त रूप से अभियोजन एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक कर पुलिस लाइन में संबंधित अधिकारियों को दिये गये आवश्यक दिशा निर्देश

डीएम-एसपी द्वारा संयुक्त रूप से अभियोजन एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक कर पुलिस लाइन में संबंधित अधिकारियों को दिये गये आवश्यक दिशा निर्देश

उरई(जालौन)जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय व पुलिस अधीक्षक डॉ० दुर्गेश कुमार ने अभियोजन एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक कर पुलिस लाइन में सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने कहा कि पीड़ितों को न्याय दिलाना हम सभी की जिम्मेदारी है साथ ही एक्साइज एक्ट, पॉक्सो एक्ट, एनडीपीएस एक्ट, एससी-एसटी एक्ट, हत्या, बलात्कार, शस्त्र अधिनियम से संबंधित महत्वपूर्ण एवं गंभीर मामलों को चिह्नित करते हुए उसके निष्पादन के लिए ससमय कार्यवाही करें। हम सबकी प्राथमिकता होनी चाहिए कि हम न्याय समय से दिला सके।जिलाधिकारी ने कहा कि न्यायालय में लंबित मामलों के निष्पादन के लिए सभी संबंधित पक्षों में समन्वय का होना आवश्यक है। इसलिए जरूरी है कि सभी पक्ष आवश्यक कागजात या प्रतिवेदन की प्राप्ति के लिए ससमय संपर्क करें। जिलाधिकारी ने महिला अपराधों व पाक्सों एक्ट से संबंधित मुकदमों पर प्रभावी ढंग से कार्यवाही करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने आपराधिक मामलों में लिप्त अपराधियों को सजा दिलाने को न्यायालयों में मुकदमों की प्रभावी ढंग से पैरवी करने के लिए अभियोजन अधिकारियों को निर्देश दिए।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी राजेन्द्र कुमार श्रीवास, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व संजय कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/उप जिलाधिकारी नेहा ब्याडवाल, नगर मजिस्ट्रेट राजेश कुमार वर्मा, डीसी कर्मिनल लखनलाल आदि सहित सरकारी अधिवक्ता मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular