Homeबुन्देलखण्ड दस्तकडीएम-एसपी द्वारा सीएससी एट पर फार्मर रजिस्ट्री व आईडी हेतु चल रहे...

डीएम-एसपी द्वारा सीएससी एट पर फार्मर रजिस्ट्री व आईडी हेतु चल रहे कैम्प का औचक निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को दिये गये आवश्यक दिशा निर्देश

डीएम-एसपी द्वारा सीएससी एट पर फार्मर रजिस्ट्री व आईडी हेतु चल रहे कैम्प का औचक निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को दिये गये आवश्यक दिशा निर्देश

 उरई(जालौन)प्रत्येक ग्राम पंचायतों व जन सुविधा केन्द्रों पर कैम्प आयोजित कर फार्मर रजिस्ट्री व फैमिली आईडी का कार्य चल रहा है। जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय व पुलिस अधीक्षक डॉ दुर्गेश कुमार ने ऐट सीएससी पर फार्मर रजिस्ट्री व फैमिली आईडी हेतु चल रहे कैम्प का औचक निरीक्षण किया गया। उपस्थित किसानों को फार्मर रजिस्ट्री व फैमिली आईडी की उपयोगिता के बारे में विस्तार जानकारी दी गई साथ ही साथ सम्बंधित अधिकारियों को फार्मर रजिस्ट्री व फैमिली आईडी में बढ़ चढ़कर काम करने के लिए निर्देशित किया।
उन्होंने कहा कि सरकार किसानों को योजनाओं का पारदर्शी तरीके से त्वरित लाभ प्रदान कर उनकी आमदनी बढ़ाने के लिए एग्री स्टैक योजना के तहत फार्मर रजिस्ट्री द्वारा किसान कार्ड बनवा रही है जिसके द्वारा किसान सम्मान निधि सहित कृषि विभाग सहित अन्य योजनाओं का लाभ किसानों को मिलने में सहूलियत होगी। उन्होंने कहा कि किसान कैम्प द्वारा अथवा सीएससी द्वारा अपना फार्मर रजिस्ट्री अवश्य बनवा ले अन्यथा अगली किसान सम्मान निधि अवरुद्ध हो जाएगी। उन्होंने किसानों से भी अपील किया है कि अधिक से अधिक की संख्या में फॉर्मर रजिस्ट्री कराए, जिससे अगली क़िस्त का लाभ प्राप्त कर सके।
जिलाधिकारी ने लेखपाल व जन सेवा केंद्र के संचालक को निर्देशित किया कि फार्मर रजिस्ट्री व फैमिली आईडी बनवाने हेतु आ रहे किसानों का तेज गति से कार्य करें। उन्होंने निर्देशित किया कि जन सेवा केंद्र पर फार्मर रजिस्ट्री व फैमिली आईडी का बैनर लगाया जाए, जिससे किसानों को पहुंचने में आसानी होगी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular