डीएम एसपी ने लॉक डाउन को देखते हुए विभिन्न स्थानों का भ्रमण करके जायजा लिया
चित्रकूट- जिलाधिकारी शेषमणि पांडेय तथा पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल ने जनपद में लागू लाक डाउन की व्यवस्था को देखते हुए उन्होंने ट्रैफिक चौराहा, पुरानी बाजार कर्वी, शंकर बाजार आदि विभिन्न स्थानों का भ्रमण करके जायजा लिया। उन्होंने लोगों से अपील की है कि अपने अपने घरों पर रहे कोरोनावायरस की महामारी को देखते हुए सावधानी बरतें । जब घर से निकले तो मास्क को अवश्य लगाएं वाहन चलाते समय हेलमेट और सीट बेल्ट का प्रयोग करें । उन्होंने कहा कि मास्क न लगाएं पाए जाने पर पांच सौ रुपए का जुर्माना किया जाएगा। अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद कर्वी को निर्देश दिए कि कोरोनावायरस के रोकथाम एवं बचाव से संबंधित जानकारी प्रचार गाड़ी के माध्यम से लगातार जारी रहे तथा साफ सफाई का विशेष ध्यान दें होम डिलीवरी के माध्यम से सभी आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई जारी रहे ताकि किसी को कोई समस्या न हो। तत्पश्चात जिलाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक ने ट्रैफिक चौराहा पर बिना मास्क लगाए लोगों तथा वाहनों का चालान भी कराया गया।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी कर्वी अश्विनी कुमार पांडेय सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।