Homeबुन्देलखण्ड दस्तकडीएम के निर्देशानुसार रक्षाबंधन पर्व के चलते खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन...

डीएम के निर्देशानुसार रक्षाबंधन पर्व के चलते खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा आधा दर्जन से अधिक दुकानों में छापा मारकर भरे गए सैम्फिल

डीएम के निर्देशानुसार रक्षाबंधन पर्व के चलते खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा आधा दर्जन से अधिक दुकानों में छापा मारकर भरे गए सैम्फिल

उरई(जालौन)जिलाधिकारी के निर्देश के क्रम में आज दिनांक 17 अगस्त 2024 को रक्षाबन्धन पर्व के दृष्टिगत आम जनमानस को सुरक्षित खाद्य एवं पेय पदार्थ उपलब्ध कराने के उद्देश्य से खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा उरई नगर पालिका में खाद्य प्रतिष्ठानों में छापामार कार्यवाही कर नमूना संग्रहित किये गये। जिसका विवरण निम्न है- सलीमउद्दीन स्थान पुलिस लाइन के सामने बघौरा से बूंदी लड्डू का नमूना, अरूण गुप्ता स्थान बघौरा से स्वीटी सुपारी (राधिका) का नमूना, शिवम किराना स्टोर प्रो० सुनील कुमार स्थान चुर्खी रोड़ से बेसन का नमूना, जय माँ दुर्गा किराना स्टोर प्रो० शिवेन्द्र कुमार चुर्खी रोड़ उरई से सेवंई का नमूना, नीतेश कुमार पुत्र श्री रामौतार स्थान झाँसी रोड उरई से पेड़ा का नमूना लिया गया है। सहायक आयुक्त (खाद्य)-।। डॉ० जतिन कुमार सिंह ने कहा कि कुल 05 संग्रहित खाद्य नमूने वास्ते जाँच प्रयोगशाला प्रेषित किये जा रहे हैं तथा जाँच रिपोर्ट प्राप्त होने पर अग्रिम विधिक कार्यवाही अमल में लाई जायेगी।
टीम में डॉ० जतिन कुमार सिंह सहायक आयुक्त (खाद्य)-II, श्री अनिल कुमार शंखवार खाद्य सुरक्षा अधिकारी, श्री कन्हैया लाल यादव खाद्य सुरक्षा अधिकारी, श्री महेश प्रसाद खाद्य सुरक्षा अधिकारी व श्री सुनील कुमार खाद्य सुरक्षा अधिकारी मौजूद रहे।

#viralnews #instanews #str #entertainmentnews #latestnews #sakal #viralposts #viralphoto #trendingnews #viralvids #hindinews #hindinewslive #viralnews #todaynews #news #newsinhindi #sakalnews #bundelkhandnews #bundelkhanddasatak #UPNews #BreakingNews #delhi #indiaNews #indianewsupdates #aanyaexpress #जालौन #उरई #उत्तरप्रदेश #झाँसी #jhansi

@everyone

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular