Homeबुन्देलखण्ड दस्तकडीएम द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में उरई विकास प्राधिकरण की 25 बोर्ड बैठक...

डीएम द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में उरई विकास प्राधिकरण की 25 बोर्ड बैठक में संबंधित अधिकारियों को दिये गये आवश्यक दिशा निर्देश

डीएम द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में उरई विकास प्राधिकरण की 25 बोर्ड बैठक में संबंधित अधिकारियों को दिये गये आवश्यक दिशा निर्देश

 

उरई(जालौन)जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में उरई विकास प्राधिकरण की समीक्षा बैठक कर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने उरई विकास प्राधिकरण उरई की वित्तीय वर्ष 2023-24 में प्राधिकरण की 25 वीं बोर्ड बैठक में स्वीकृत निर्माणाधीन कार्यो की समीक्षा की जिस पर बताया गया कि एन०आई०सी० गेट से जिला पंचायत कार्यालय होते हुए केन्टीन की सड़क तक डामरीकरण तथा विकास भवन के मुख्य द्वार से पुलिस अधीक्षक के कार्यालय तक डामरीकरण का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। टाउन हॉल के पीछे प्रस्तावित पार्क के निर्माण का कार्य लगभग 70 प्रतिशत पूर्ण कर लिया गया है जिस पर जिलाधिकारी ने कार्य मे तेजी लाए जाने के निर्देश दिए। चौरसी योजना से मुख्य सड़क की पुलिया तक आर०सी०सी० नाला का निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया गया है। एन०आई०सी० गेट से ऑफीसर कालोनी धर्मा पैलेस होते हुए जालौन-चुर्खी बाईपास तक सड़क के दोनों ओर चौड़ीकरण का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। जिलाधिकारी ने एन०आई० सी० से जालौन चुंगी तक सड़क के दोनों ओर सुन्दरी करण का कार्य के बारे में जानकारी की जिस सम्बन्धित द्वारा बताया गया कि कार्य प्रगति पर है लगभग 20 प्रतिशत कार्य पूर्ण किया गया है जिलाधिकारी ने नाराजगी जाहिर करते हुए कार्य में तेजी लाए जाने के कड़े निर्देश दिए। कलेक्ट्रेट गेट के सामने स्ट्रीट स्कैपिंग का कार्य लगभग 70 प्रतिशत पूर्ण कर लिया गया है जिस पर जिलाधिकारी ने कार्य मे तेजी लाये जाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने उरई विकास प्राधिकरण उरई की वित्तीय वर्ष 2024-25 में प्राधिकरण की 26वीं बोर्ड बैठक में स्वीकृत कार्यो की समीक्षा की। झांसी-कानपुर रोड एन०एच०-25 से श्रीकांत तिवारी के मकान होते हुए गिरजाशंकर के मकान तक सी०सी० रोड का निर्माण कार्य, राठ अजनारी लिंक रोड से अजय यादव के घर से होते हुए बलवीर सिंह सेंगर इंद्रानगर उरई के घर गक सी०सी०रोड एवं नाली का निर्माण कार्य, धर्मा पैलेस के बगल(ऑफीसर कालोनी रोड) से रामेश्वर गुबरेले के मकान होते हुए प्रभा श्रीवास्तव के मकान तक लगभग 215 मीटर सी०सी० रोड एवं नाली का निर्माण कार्य, कालपी रोड पर चौरसी मोड़ से रीना सिंह के मकान तक सी०सी० रोड एवं नाली का निर्माण कार्य की समीक्षा की जिस पर बताया गया कि निविदा की कार्यवाही प्रक्रिया में है जिस पर जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि निविदा की कार्यवाही जल्द ही पूर्ण कर कार्य पूर्ण कराए। जिलाधिकारी ने उरई विकास प्राधिकरण उरई की वित्तीय वर्ष 2024-25 में प्राधिकरण की 27वीं बोर्ड बैठक में प्रस्तावित निर्माण/विकास कार्यो की समीक्षा की। कलेक्ट्रेट परिसर में आगन्तुक कक्ष का निर्माण कार्य, बेसिक शिक्षा अधिकारी कैम्पस कार्यालय में टीन शेड का निर्माण कार्य, उरई विकास प्राधिकरण उरई की बिल्डिंग में रंगाई-पुताई एवं टाइल्स अन्य मरम्मत का कार्य, एन०आई०सी० गेट से ऑफीसर कालोनी धर्मा पैलेस होते हुए जालौन-चुर्खी बाईपास तक सड़क के दोनों ओर जिग जैग क्रम में सिंगल आर्म स्ट्रीट लाइट लगाए जाने का कार्य, मामू भांजे मजार के सामने तिराहा का सौन्दर्यीकरण का कार्य, राजपाल रिसोर्ट के सामने चौराहे का सौन्दर्यीकरण आदि का विकास कार्य कराया जाएगा। जिलाधिकारी ने अवैध निर्माण(प्रवर्तन) के मामलों को जल्द ही निस्तारित करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने स्वीकृत शमन मानचित्रों की संख्या बढ़ाये जाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने शहर के विभिन्न चौराहों का निर्माण एवं सौन्दर्यीकरण का कार्य तथा शहर के नवीन क्षेत्रो में विकास कार्य, सड़क, बिजली के कार्य कराने के निर्देश दिए गए।
बैठक में अपर जिलाधिकारी(वि०/रा०) संजय कुमार, मुख्य कोषाधिकारी आनंद सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

#viralnews #instanews #str #entertainmentnews #latestnews #sakal #viralposts #viralphoto #trendingnews #viralvids #hindinews #hindinewslive #viralnews #todaynews #news #newsinhindi #sakalnews #bundelkhandnews #bundelkhanddasatak #UPNews #BreakingNews #delhi #indiaNews #indianewsupdates #aanyaexpress #जालौन #उरई #उत्तरप्रदेश #झाँसी #jhansi

@everyone

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular