Homeबुन्देलखण्ड दस्तकडीएम द्वारा चतुर्थ तिमाही की बीबीसी एवं डीएलआरसी की बैठक में संबंधित...

डीएम द्वारा चतुर्थ तिमाही की बीबीसी एवं डीएलआरसी की बैठक में संबंधित अधिकारियों को दिये गये आवश्यक दिशा निर्देश

डीएम द्वारा चतुर्थ तिमाही की बीबीसी एवं डीएलआरसी की बैठक में संबंधित अधिकारियों को दिये गये आवश्यक दिशा निर्देश

उरई(जालौन) जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में वर्तमान वित्त वर्ष 2023-24 के चतुर्थ तिमाही की डी0सी0सी0 एवं डी0 एल0आर0सी0 की बैठक कर सम्बन्धित अधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने समस्त बैंक को जनपद के ऋण-जमा अनुपात को राष्ट्रीय औसत 60 प्रतिशत तक लाने के लिये निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि पशुपालन एवं मत्सय पालन के क्षेत्र मे विशेष रुप से ध्यान देने की आवश्यकता है और इसको अभियान चलाकर पत्रावलियों का निस्तारण कराने के निर्देश दिये है एवं विशेष रुप से कहा कि भारतीय स्टेट बैंक एवं बैंक ऑफ बड़ौदा को इस क्षेत्र मे प्रगति बढा़ये। उन्होंने सरकार प्रयोजित योजनाओ की समीक्षा की गई और सभी बैंक स्वरोजगार परक ऋण योजनायो के लक्ष्यो की प्राप्ति करे इसके अतिरिक्त आरसेटी जालौन से प्रशिक्षित युवायों को क्रेडिट लिंकेज कराकर रोजगार उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। उन्होंने समस्त बैंक अधिकारियो को निर्देश दिये कि समस्त बैंके राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत लंबित पत्राविलयों पर रोष व्यक्त किया एवं समस्त बैंको को प्रगति बढ़ाने के निर्देश दिये। उन्होंने प्रधानमंत्री फॉर्मलाइजेशन ऑफ माइक्रो फूड प्रोसेसिंग एंटरप्राइजेज हेतु सभी बैंको को प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिये एवं इस योजना के तहत लाभार्थियो को सम्मानित करने के निर्देश दिये।
इस मौके पर रिजर्व बैंक के अग्रणी जिला अधिकारी ऋषभ ने वित्तीय समावेशन तथा वित्तीय साक्षरता के विभिन्न मानकों पर जिला समन्वयकों को संबोधित किया तथा बैंको को समुचित निर्देश दिये।
बैठक मे अनुपस्थित बैकों के विरुद्व कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी शिवाकान्त द्विवेदी, अग्रणी जिला प्रबंधक संदीप सिन्हा, उपायुक्त स्वरोजगार दिनेश यादव, आर.बी.आई से अग्रणी जिला अधिकारी ऋषभ सक्सेना,डी0डी0एम0 नाबार्ड पारितोष कुमार, सहायक उपायुक्त जिला उघोग केन्द्र, एवं लाइन डिपार्टमेंट के अधिकारी व सभी बैंको के जिला समन्वयक उपस्थित रहे।

#viralnews #instanews #str #entertainmentnews #latestnews #sakal #viralposts #viralphoto #trendingnews #viralvids #hindinews  #hindinewslive  #viralnews #todaynews  #news #newsinhindi #sakalnews #bundelkhandnews #bundelkhanddasatak #UPNews #BreakingNews #delhi #indiaNews #indianewsupdates #aanyaexpress #जालौन  #उरई #उत्तरप्रदेश #झाँसी #jhansi

@everyone

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular