डीएम द्वारा बीएसए के साथ उच्च प्राथमिक विद्यालय कुकरगांव का आकस्मिक निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को दिये आवश्यक दिशा निर्देश
उरई(जालौन)प्रत्येक सप्ताह के गुरुवार को जिलाधिकारी शासकीय योजनाओं, परियोजनाओं की हकीकत को परखने के लिए जनसुनवाई के बाद निकलते हैं। इसी क्रम में सुबह लगभग 11.30 बजे जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के साथ उच्च प्राथमिक विद्यालय कुकरगांव का औचक निरीक्षण किया। सबसे पहले मिडडे मील को देखा, मेन्यू के अनुसार भोजन बनाया गया था। इसके बाद कक्षा में पहुंचे यहां पर पर्यावरण विषय पर शिक्षक मोहम्मद शाहिद बच्चों को पढ़ा रहे थे। जिलाधिकारी ने बच्चों से पूछा कि वृक्ष हमें क्या देते हैं तो सटीक जवाब बच्चों ने दिया कि आक्सीजन, वृक्षों की पत्तियों में क्या पाया जाता है तो बच्चों ने कहा कि क्लोरोफिल। इसके बाद उन्होंने छात्रा महक, सृष्टि अनन्या से पहाड़ा सुनाने को कहा तो छात्राओं ने पहाड़ा सुना दिया। दूसरी कक्षा में डीएम पहुंचे तो वहां पर शिक्षक बच्चों को महान व्यक्तित्व के बारे में समझा रहे थे। भगवान राम महान क्यों थे इस पर पढ़ाया जा रहा था। जिलाधिकारी ने छात्र छात्राओं को भगवान राम के महान होने के बारे में विस्तार से प्रकाश डाला। लगभग एक घंटे तक उन्होंने बच्चों को ब्लैक बोर्ड में पढ़ाया। बच्चों का उत्साह वर्धन करते हुए उन्होंने कहा कि बच्चों को आलस्य, क्रोध, ईर्ष्या, से दूर रहना चाहिए। बच्चे किसी भी विषय को रटें नहीं बल्कि उसको समझें और याद करें। बाद में जलसंरक्षण का महत्व भी बताया। शिक्षा की गुणवत्ता ठीक पाए जाने पर बीएसए चंद्रप्रकाश से कहा कि थोड़ी और मेहनत की जाए। इसके बाद उन्होंने पौधरोपण का सत्यापन किया।
#viralnews #instanews #str #entertainmentnews #latestnews #sakal #viralposts #viralphoto #trendingnews #viralvids #hindinews #hindinewslive #viralnews #todaynews #news #newsinhindi #sakalnews #bundelkhandnews #bundelkhanddasatak #UPNews #BreakingNews #delhi #indiaNews #indianewsupdates #aanyaexpress #जालौन #उरई #उत्तरप्रदेश #झाँसी #jhansi
@everyone