Homeबुन्देलखण्ड दस्तकडीएम द्वारा शासन की महत्त्वाकांक्षी योजना जल जीवन मिशन हर घर जल...

डीएम द्वारा शासन की महत्त्वाकांक्षी योजना जल जीवन मिशन हर घर जल परियोजना के अंतर्गत निर्माणाधीन कार्यों की प्रगति की समीक्षा बैठक कर संबंधित अधिकारियों को दिये गये आवश्यक दिशा निर्देश

डीएम द्वारा शासन की महत्त्वाकांक्षी योजना जल जीवन मिशन हर घर जल परियोजना के अंतर्गत निर्माणाधीन कार्यों की प्रगति की समीक्षा बैठक कर संबंधित अधिकारियों को दिये गये आवश्यक दिशा निर्देश

उरई(जालौन) जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने शासन की महत्वपूर्ण महत्वाकांक्षी योजना जल जीवन मिशन हर घर जल परियोजना अंतर्गत निर्माणाधीन कार्यों की अद्यतन प्रगति की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने समीक्षा के दौरान रायपुरा, मढेपूरा व कोटा मुस्तक़िल ग्राम समूह पाईप पेयजल योजना में वर्तमान की कार्य प्रगति धीमी होने पर ब्रिज गोपाल कंस्ट्रक्शन कंपनी को चेतावनी देते हुए कहा कि माह अगस्त तक कार्यों को पूर्ण कर लिया जाएं, संस्था द्वारा कार्यों के प्रति रुचि न लेने पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि कमिश्निंग बढ़ाए जाने के साथ ही मैन पावर एवं मशीनरी बढ़ाए जाने हेतु निर्देशित किया।
उन्होंने कहा कि हर घर नल, हर घर जल केंद्र एवं प्रदेश सरकार की जनहित में महत्वाकांक्षी एवं शीर्ष प्राथमिकता की योजना है, इस योजना के धरातल पर क्रियान्वयन में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि सभी लंबित परियोजनाओं को युद्ध स्तर पर कार्य कर पूर्ण किया जाए। उन्होंने कहा कि पेयजल योजना के तहत पाइप विछाने व सड़क रैस्टोरेशन के समय उच्च गुणवत्ता एवं मानक के अनुसार ही सामग्री का प्रयोग किया जाए।
उन्होंने जल निगम एवं सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि निरंतर भ्रमणशील रहकर कार्यों की गुणवत्ता व कार्य की निगरानी कर प्रगति में सुधार लाया जाए।
उन्होंने सला परियोजना, जल योजना की समीक्षा के दौरान कहा कि सभी ग्रामों में शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराये जाने हेतु एक सप्ताह में युद्ध स्तर पर कार्य कर आपेक्षित सुधार हेतु निर्देशित किया। रायपुरा, मढेपुरा एवं कोटा मुस्तक़िल आदि में  जलाधारित परियोजना की धीमी प्रगति फटकार लगाते हुए सख्त निर्देश दिए कि एक सप्ताह के अंदर प्रगति में सुधार लाएं, प्रगति खराब होने पर दंडात्मक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे विशाल यादव, अधिशाषी अधिकारी जल निगम अंचल गुप्ता सहित आदि मौजूद रहे।

#viralnews #instanews #str #entertainmentnews #latestnews #sakal #viralposts #viralphoto #trendingnews #viralvids #hindinews  #hindinewslive  #viralnews #todaynews  #news #newsinhindi #sakalnews #bundelkhandnews #bundelkhanddasatak #UPNews #BreakingNews #delhi #indiaNews #indianewsupdates #aanyaexpress #जालौन  #उरई #उत्तरप्रदेश #झाँसी #jhansi

@everyone

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular