डीएम व एसपी ने किया जिला कारागार का निरीक्षण

उरई (जालौन)- जिलाधिकारी डा. मन्नान अख्तर व पुलिस अधीक्षक डा. सतीश कुमार ने आज गुरुवार को प्रशासनिक अमले के साथ जिला कारागार पहुंच कर जेल में बंद कैदियों से खान-पान की ब्यवस्था के बारे में जानकारी ली और बारीकी के निरीक्षण किया। इस दौरान जिलाधिकारी डा. मन्नान अख्तर ने मौजूद स्टाफ को कोरोना वायरस से बचाव के दिशा निर्देश दिये तथा सोशल डिस्टेंसिंग के साथ ही मुंह पर मास्क उपयोग करने की भी बात कही।