Homeबुन्देलखण्ड दस्तकतबियत खराब होने पर युवक की मौत।।

तबियत खराब होने पर युवक की मौत।।

तबियत खराब होने पर युवक की मौत।।

 

रामपुरा(जालौन) :- थाना क्षेत्र के ग्राम खेरई में अचानक तबीयत खराब होने पर युवक की मौत हो गई।

खेरई निवासी गंगादीन का सबसे छोटा पुत्र विमल की गुरुवार को सुबह अचानक तबियत खराब होने के कारण मौत हो गई। मृतक विमल की शादी हो चुकी थी। मृतक के तीन छोटी छोटी पुत्रियां हैं। ग्रामीणों ने बताया कि विमल उरई में सब्जी की दुकान लगाकर अपने परिवार की जीवनी चलाता था। गुरुवार को सुबह 5 बजे के लगभग उरई जाने के लिए तैयार होकर गाड़ी बैक करने लगा। गाड़ी में ही अचानक तबियत खराब हुई तथा कुछ समय पश्चात उसकी मौत हो गई। लगभग एक माह पूर्व मृतक के बड़े भाई भूपेंद्र की भी इसी प्रकार मौत हो गई थी। दो वर्ष पहले मृतक के एक और भाई गुलाब की भी ऐसे ही मौत हो चुकी हैं। गंगादीन के पाँच पुत्रों में से तीन की इसी प्रकार मौत हो चुकी हैं। विमल की मौत की खबर से घर व गाँव मे मातम का माहौल है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular