Homeदिल्लीतब्लीगी जमात में शामिल लोगों की तलाश तेज, आयोजकों पर FIR

तब्लीगी जमात में शामिल लोगों की तलाश तेज, आयोजकों पर FIR

तब्लीगी जमात ने कोरोना वायरस (COVID-19) के खिलाफ जंग में संकट खड़ा कर दिया है। मरकज में शामिल हुए लोगों की तलाश राज्यों ने तेज कर दी है और केंद्र सरकार ने तब्लीगी जमात की गतिविधियों में शामिल किसी भी विदेशी को अब वीजा नहीं देने का फैसला किया है। मंगलवार को दिल्ली पुलिस ने तब्लीगी मरकज प्रमुख मौलाना साद और प्रबंधन से जुड़े लोगों के खिलाफ महामारी रोग अधिनियम की विभिन्न धाराओं और आपराधिक साजिश रचने की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार भारत में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 1400 के करीब हो गई है। मंत्रालय के 31 मार्च 2020 रात 8.30 बजे तक के आंकड़े के अनुसार1238 मरीजों की इलाज जारी है। 123 लोग ठीक हो गए हैं और 35 लोगों की मौत हो गई है।

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular