तहसील सभागार में विधिक जागरूकता का हुआ आयोजन

अनूसूचित जाति व जनजाति को किया गया जागरूक

मानिकपुर ( चित्रकूट) – जिला जज चित्रकूट के आदेशानुसार सचिव जिला विधिक प्राधिकरण के नरेत्तत्व में शुक्रवार को दोपहर 1:30 बजे तहसील सभागार में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम न्यायाधीश मा0 ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह ने की विशिष्ट अतिथि उपजिलाधिकारी प्रमेश श्रीवास्तव ,बार एशोशियेशन के तहसील अध्यक्ष पंकज उपाध्याय रहे ।कार्यक्रम का कुशल संचालन तहसीलदार राजेश कुमार यादव ने किया।  इस दौरान केंद्र और प्रदेश सरकार द्वारा अनुसूचित जाति व जनजाति के  हित के लिए चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी गयी । इस मौके पर वरिष्ठ अधिवक्ता रमेश चन्द्र शुक्ल,राजकुमार पाल, पत्रकार एवं अधिवक्ता जितेंद्र मोहन शुक्ल ने भी अपने विचार व्यक्त किए कार्यक्रम के दौरान उपजिलाधिकारी ने बताया की केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा अनुसूचित जाति व जनजाति के कल्याण के लिए उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ द्वारा जारी प्लान के अनुपालन में विधिक जागरूकता शिविर माह अगस्त 2021 का आयोजन किया गया है । सभी लाभार्थी योजनाओं का लाभ उठाएं । ग्राम न्यायाधीश ने बताया कि यदि कोई व्यक्ति अनुसूचित जाति व जनजाति के लाभार्थियों को  किसी तरह से योजनाओं के लाभ दिलाने पर कोई दिक्कत पैदा करता है । तो एक प्रार्थना पत्र के माध्यम से न्यायालय को अवगत कराएं ऐसे लोगो के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही की जाएगी ।
कार्यक्रम में न्यायालय के समस्त कर्मचारी ,अधिवक्ता राजस्व कर्मी,व ग्रामीण मौजूद रहे ।