तहसील समाधान दिवस में प्रस्तुत हुए तीन दर्जन मामले एक मामले का मौके पर हुआ समाधान
कालपी(जालौन) अपर पुलिस अधीक्षक असीम चौधरी की उपस्थिति तथा
उपजिलाधिकारी सुशील कुमार सिंह की अध्यक्षता में तहसील सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें फरियादियों के द्वारा कुल 37 शिकायते प्रस्तुत की गई। मौके पर मात्र एक मामले का समाधान किया गया !
कालपी तहसील के सभाकक्ष में आयोजित समाधान दिवस मे सबसे ज्यादा राजस्व संबंधी मामले प्रस्तुत किए गए। महादेव मंदिर सदर बाजार कालपी के अध्यक्ष अनिल कुमार पुरवार ने रास्ते का मामला प्रस्तुत किया इसी तरह परशुराम पाल निवासी मोहल्ला टरनंनगंज ने शिकायती पत्र सौंपते हुए अवगत कराया कि प्रार्थी के घर के पास स्थित गौशाला के पास मार्ग में कुछ लोगों द्वारा लोहे के इंगल गाड़ दिए गए हैं।इंगल से टकरा कर राहगीरों को नुक्सान पहुंच रहा है। उन्होंने नाजायज इंगल हटवाने की मांग की है। विश्व हिन्दू परिषद के जिला उपाध्यक्ष दीपक शर्मा,नीलाभ शुक्ला आदि से प्रार्थना पत्र देकर बताया कि राजघाट स्थित यमुना नदी के किनारे स्थित प्राचीन शिव मंदिर में कार्यदाई संस्था की ग़लत नीतियों के कारण रिटर्निंग वाल के कारण जलभराव की समस्या होने से श्रद्धालुओं को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।एसडीएम ने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी शिकायतों का मौके पर जाकर के गुणवत्ता पूर्वक समाधान कराए जाए। इसमें किसी भी प्रकार की हीला हवाली नहीं होनी चाहिए।
समाधान दिवस में क्षेत्राधिकारी डॉ देवेंद्र कुमार पचौरी तहसीलदार अभिनव कुमार तिवारी, नायब तहसीलदार हरदीप सिंह,नीलमणि सिंह, नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी अवनीश कुमार शुक्ला,पूर्ति निरीक्षक याकूब हसन, खंड शिक्षाधिकारी सुनील कुमार राजपूत, खंड विकास अधिकारी कदौरा प्रतिभा , खंड विकास अधिकारी महेवा संदीप मिश्रा, विद्युत उपखंड अधिकारी आदर्श राज,मंडी समिति कालपी के निरीक्षक आनंद कुमार, मंडी समिति कदौरा के सचिव नितिन गौतम, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कालपी के टेक्नीशियन संजय दीक्षित ,कालपी कोतवाली के उपनिरीक्षक संतोष कुमार शुक्ला,कदौरा के सब इंस्पेक्टर नियामत उल्ला खां,आटा तथा चुरखी के थानेदारों के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
#viralnews #instanews #str #entertainmentnews #latestnews #sakal #viralposts #viralphoto #trendingnews #viralvids #hindinews #hindinewslive #viralnews #todaynews #news #newsinhindi #sakalnews #bundelkhandnews #bundelkhanddasatak #UPNews #BreakingNews #delhi #indiaNews #indianewsupdates #aanyaexpress #जालौन #उरई #उत्तरप्रदेश #झाँसी #jhansi
@everyone