Homeजालौनतीन गांजा तस्करों को पुलिस ने पकड़ कर भेजा जेल एक अल्टो...

तीन गांजा तस्करों को पुलिस ने पकड़ कर भेजा जेल एक अल्टो कार 96 किलो गांजा किया बरामद

तीन गांजा तस्करों को पुलिस ने पकड़ कर भेजा जेल एक अल्टो कार 96 किलो गांजा किया बरामद

उरई :(जालौन) पुलिस ने आटा थाना क्षेत्र के भभुआ मजार के पास नेशनल हाईवे के पास से तीन शातिर बदमाशों को पकड़ लिया जिनके पास से एक अल्टो कार और 96 किलो गांजा बरामद किया है सोमवार को पुलिस अधीक्षक डॉक्टर एसपी सिंह ने गांजा तस्करों का उरई पुलिस लाइन में खुलासा किया पूछताछ के बाद तीनों गांजा तस्करों को कोर्ट में पेश किया जहां कोर्ट ने इनको जेल में दिया रविवार की देर रात आटा थानाध्यक्ष सुनील कुमार क्षेत्र के गश्ती पर थे इसी दौरान एसओजी टीम और सर्विलांस टीम को पता चला कि आटा थाना क्षेत्र के भभुआ मजार के पास तीन शातिर गांजा तस्कर गांजा ले जाने की तैयारी में खड़े हुए हैं मौके पर पहुंची पुलिस ने घेराबंदी करके तीन शातिर गांजा तस्करी करने वालों को गिरफ्तार किया देवेश शिवहरे पुत्र ठाकुरदास निवासी गल्ला मंडी रोड थाना कोतवाली झांसी और शैलेंद्र सिंह पुत्र धीरज सिंह निवासी चिरगांव जनपद झांसी और नवीन साहू पुत्र काशीराम साहू निवासी गल्ला मंडी तालपुरा थाना झांसी को पकड़ लिया उनके पास से 96 किलो अवैध गांजा एक आदत अल्टो कार एडब्ल्यू 5562 और ₹2470नगद 4 मोबाइल फोन बरामद की है पकड़े गए गांजा तस्करों ने बताया हम लोग खुरई के रहने वाले हैं जितेंद्र साहू बृजेश साहू से अवैध गांजा खरीद कर जालौन कानपुर उन्नाव बुंदेलखंड के आसपास के विभिन्न क्षेत्रों में मांग के अनुरूप सप्लाई करते हैं जालौन पुलिस अधीक्षक ने बताया पिछले कुछ दिनों से गांजा तस्करी करने वाले लोगों पर बड़ी नजर रखी जा रही थी जिससे आज एसओजी टीम और सर्विलांस टीम और आटा थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है पकड़े गए गांजा तस्करों का का नक्शा कुछ जनपद के लोगों से है जो पुलिस उनको जल्द ही गिरफ्तार करने में कामयाब हो गई पकड़ने वाली टीम को पुलिस अधीक्षक ने ₹10000 का इनाम दिया है प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार आटा थाना एसओजी प्रभारी प्रवीण कुमार यादव सर्विलांस सेल प्रभारी अजय कुमार सिंह उप निरीक्षक कुलभूषण सिंह सर्विलांस सेल उप निरीक्षक चंदन पांडे एसओजी टीम सुरेंद्र कुमार सिंह आटा थाना उप निरीक्षक शीतला प्रसाद मिश्रा आटा थाना कॉन्स्टेबल मोहित कुमार हाटा थाना कॉन्स्टेबल सचिन कुमार आटा थाना कॉन्स्टेबल कौशल कुमार आटा थाना कॉन्स्टेबल शैलेंद्र चौहान एसओजी कॉन्स्टेबल कर्मवीर सिंह सर्विलांस सेल कॉन्स्टेबल गौरव बाजपेई सर्विलांस सेल कॉन्स्टेबल जगदीश चंद्र सर्विलांस सेल कॉन्स्टेबल निरंजन सिंह एसओजी टीम कॉन्स्टेबल दिनेश चौहान एसओजी टीम मौजूद रहे

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular