तीन दिनों से लापता युवक का शव पानी भरे गड्ढे में तैरता हुआ मिला।।

रामपुरा(जालौन)-थाना क्षेत्र के ग्राम टीहर निवासी 55 वर्षीय राजेन्द्र सिंह पुत्र देवीदयाल सोमवार को किसी काम से मोटरसाइकिल से रामपुरा आया हुआ था। देर शाम होने के बाद भी घर न पहुँचने से स्वजनों ने राजेन्द्र सिंह की खोजबीन शुरू कर दी। राजेन्द्र की तलाश करते हुए उसकी मोटरसाइकिल रामपुरा की सब्जी मंडी बाजार में लावारिस पायी गई। जिसके बाद काफी खोजबीन के बाद भी राजेन्द्र सिंह का कोई पता नहीं चल सका। राजेन्द्र सिंह के बड़े पुत्र लाखनसिंह ने पिता के लापता की लिखित शिकायत थाना पुलिस को दी। बुधवार को सुबह के समय जब सब्जी मंडी के दुकानदारों द्वारा अपनी दुकानों को खोलकर साफसफाई में निकला कचरा फेंकने के लिए बाजार में पानी के भरे गड्ढे में फेकने के लिए गये, तो गड्ढे में एक शव तैरता हुआ दिखा। जिसकी सूचना दुकानदारों ने स्थानीय पुलिस को दी। सूचना पाकर थाना प्रभारी निरीक्षक शशिभूषण मौके पर पहुँचे। सीओ माधौगढ़ शैलेन्द्र कुमार बाजपेई भी मौके पर पहुँचे। लावारिस शव की सूचना मिलते ही लाखनसिंह को बुलाया गया। जहाँ मृतक की शिनाख्त उसके पिता राजेन्द्र सिंह पुत्र देवीदयाल 55 वर्षीय के रूप में की गई।
थाना प्रभारी निरीक्षक शशिभूषण ने जानकारी देते हुए बताया कि मृतक राजेन्द्र सिंह की गुमशुदगी की जानकारी मृतक के स्वजनों द्वारा मंगलवार को दी गई थी। फॉरेसिंक टीम को बुलाया गया हैं। जाँच के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट किया जा सकेगा।