तुलसीनगरी राजापुर अतिक्रमणकारियों की चपेट में

0
98

सड़के सिकुड़ी लगता जाम,फिर भी नहीं चल रहा अभियान

राजापुर/चित्रकूट- राजापुर कस्बे के सभी प्रमुख बाजारों में अतिक्रमण का बोलबाला है यहां फुटपाथ पर हुए कब्जे की वजह से सड़कें पूरी तरह से सिकुड गई है जिससे आए दिन राहगीरों को जाम की समस्या से जूझना पड़ता है हर दिन लगते जाम से लोगों को पैदल भी चलना दूभर हो जाता है ।

कस्बे के सब्जी मंडी यमुना रोड ,कस्बे के तुलसी स्मारक छिबो रोड, सराय तलैया से लुक लाइन रोड, लूप लाइन चौराहा से प्रयागराज रोड,लुक लाइन से कमासिन मार्ग से लेकर गई प्रमुख मार्गों में फुटपाथ पर स्थाई रूप से छोटे मंझोले एवम बड़े व्यापारियों के द्वारा फुटपाथ से लेकर सड़क के किनारे तक अपनी दुकानें लगाने की होड़ लगी हुई है जिसके कारण गंभीर मरीज को लेकर जाने वाली एम्बुलेंस दो से तीन घंटे तक जाम में फंसे होने के कारण मरीज एम्बुलेंस में ही दम तोड़ देते हैं तथा व्यापारियों के द्वारा किये गए अतिक्रमण पर शाशन प्रशासन मौन बैठा है इससे आए दिन यातायात प्रभावित होने के साथ दुर्घटना होने का डर बना रहता है जबकि इन्हीं मार्गों पर नगर पंचायत का कार्यालय तथा थाना राजापुर सहित तुलसी इंटर कॉलेज व राज्यकीय बालिका इंटर कॉलेज से लेकर कई डिग्री कॉलेज व कई बैंक भी स्थित है ।

जब उपजिलाधिकारी राहुल कश्यप विश्वकर्मा से नगर में हो रहे संदर्भ में बात की गई तो उन्होंने बताया कि पूर्व में कई बार फुटपाथ एवं पटरियों से अतिक्रमण हटवाते हुए व्यापारियों को नगर पंचायत राजापुर की ओर से नोटिस भी निर्गत कराया गया था तथा अतिक्रमण न करने की चेतावनी भी दी गयी थी और नगर पंचायत राजापुर के अधिशाषी अधिकारी नरेंद्र मोहन मिश्र के द्वारा मुनादी के साथ चेतावनी भी दी गयी थी दिसम्बर के अंतिम सप्ताह तक सयुक्त टीम के माध्यम से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जाएगा तथा अतिक्रमण करने वाले फुटपाथ एवं व्यापारियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करते हुए भारी जुर्माना वसूले जाने का प्रविधान रखा जाएगा व वसूले जायेगे तथा फुटपाथ,नालियों व सड़क पर किये गए अतिक्रमण किये हुए व्यापारियों के समान को भी जब्त किया जाएगा ।

उधर नगर पंचायत अधिशाषी अधिकारी नरेंद्र मोहन मिश्र का कहना है कि कस्बे में व्यापारियों के द्वारा किये गये अतिक्रमण के संदर्भ में लगभग 400 व्यापारियों को नोटिस निर्गत की गई है और एक सप्ताह का समय भी दिया गया हैं एक सप्ताह के अंदर अपना अपना समान हटाने की चेतावनी भी दी गयी है ।