Homeबुन्देलखण्ड दस्तकथाना अध्यक्ष ने संभाला कार्यभार

थाना अध्यक्ष ने संभाला कार्यभार

थाना अध्यक्ष ने संभाला कार्यभार

अपराधियों पर शिकंजा कसना होगी प्राथमिकता: संजय

ईंटो (जालौन)- कानून व्यवस्था हेतु पुलिस अधीक्षक द्वारा किए गए फेरबदल में गोहन थाना की कमान संजय यति को दी गई! थाना अध्यक्ष वरुण प्रताप सिंह को साइबर सेल की जिम्मेदारी दी गई! संजय कुमार यति ने गोहन थाना में कार्यभार ग्रहण कर लिया है! पत्रकारों से वार्ता में उन्होंने कहा कि अपराधियों पर शिकंजा कसना प्राथमिकता होगी! अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा! क्षेत्र में जुआ सट्टा आदि पर विराम लगाया जाएगा! संजय यति इससे पूर्व जेल चौकी की कमान संभाल रहे थे! कुठौद चुरखी कैलिया थाना में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं! लोकसभा विधानसभा चुनाव प्रभारी का भी दायित्व निर्वाहन कर चुके हैं!

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular