Homeबुन्देलखण्ड दस्तकथाना एट पुलिस ने एस ओ जी/सर्वलांस की मदद से चोरी की...

थाना एट पुलिस ने एस ओ जी/सर्वलांस की मदद से चोरी की घटना का किया खुलासा।।

थाना एट पुलिस ने एस ओ जी/सर्वलांस की मदद से चोरी की घटना का किया खुलासा।।

बाइक सहित दो आरोपी के अलावा डेढ लाख रुपये किये बरामद

उरई (जालौन ) पुलिस अधीक्षक ईरज राजा के निर्देश पर एसओजी/सर्विलांस व थाना एट पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा चोरी की घटना का किया खुलासा किया।इसके साथ ही दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जिनके कब्जे एक बाइक व डेढ़ लाख रूपये बरामद का चोरी का खुलासा किया। बताते चले कि 07 दिसंबर 2023 को थाना एट क्षेत्रान्तर्गत पोस्ट ऑफिस के सामने गली में सीढ़ी पर रखा हुआ वादिया का थैला जिसमें रूपये व पास बुक रखे हुये थे, 02 अज्ञात व्यक्तियों द्वारा मोटरसाइकिल से आकर उस थैले को चुरा कर भाग जाने के संबन्ध में थाना एट में मुअसं 204/2023 धारा 379 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया था । घटना के अनावरण हेतु पुलिस अधीक्षक ईरज राजा द्वारा एसओजी/सर्विलांस व थाना एट पुलिस टीम को लगाया गया था जिसके क्रम में टीमों द्वारा उ. प्र. सरकार एवं पुलिस महानिदेशक उ. प्र. द्वारा चलाये जा रहे ऑपरेशन दृष्टि के अन्तर्गत स्थापित हुये सीसीटीवी कैमरो की मदद से घटना का सफल अनावरण करते हुए 02 किशोर अपचारीगण को चोरी के माल सहित अनुरक्षण में लेकर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी । इस घटना के अनावरण में ऑपरेशन दृष्टि के दौरान लगे सीसीटीवी कैमरो की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। पकड़े गये आरोपियों के पास से पुलिस की संयुक्त टीम ने. 1 लाख 50 हजाररूपये (एक लाख पचास हजार रूपये) व 02 पासबुक चोरी से सम्बन्धित घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल को बरामद करनेकी सफलता हासिल की है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular