थाना कुठौंद क्षेत्र में लोकसभा चुनाव हुआ शांतिपूर्ण ढंग से थानाध्यक्ष के द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के किए गए थे पुख्ता इंतजाम
कुठौंद (जालौन) लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को मद्बेय नजर रखते हुए थाना अध्यक्ष कृष्ण पाल (सरोज) ने बड़ी मशक्कत के साथ थाना क्षेत्र कुठौंद के अंतर्गत सभी पोलिंग बूथ पर मतदाताओं को सुरक्षा का एहसास दिलाते हुए मतदान करने के लिए सुरक्षा व्यवस्था की पुख्ता इंतजाम किए गए जिसमें 20 मई 2024 को सुबह 7:00 से शाम 6:00 बजे तक होने वाले मतदान के दौरान पूरे थाना क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रही किसी भी जगह पर कोई भी अशांति की सूचना प्राप्त नहीं हुई इसके अलावा पोलिंग बूथ पर आए चुनाव कराने वाले कर्मचारियों को थाना अध्यक्ष के द्वारा लंच पैकिट की विशेष व्यवस्था की गई और साथ ही साथ पानी की बिसलरी बॉटल तथा छाछ का पैकेट भी वितरण किया गया थाना स्टाफ के द्वारा पुर थाना क्षेत्र के पोलिंग बूथों पर लंच पैकेट वितरण किए गए जिससे मतदान करने वाले कर्मचारियों को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना नहीं करना पड़ा! पैरामिलिट्री फोर्स ने भी अपना सुरक्षा की दृष्टिगत अनुशासन कायम रखा !
#viralnews #instanews #str #entertainmentnews #latestnews #sakal #viralposts #viralphoto #trendingnews #viralvids #hindinews #hindinewslive #viralnews #todaynews #news #newsinhindi #sakalnews #bundelkhandnews #bundelkhanddasatak #UPNews #BreakingNews #delhi #indiaNews #indianewsupdates #aanyaexpress #जालौन #उरई #उत्तरप्रदेश #झाँसी #jhansi