थाना कुठौंद मेंआगामी त्यौहारों को मददे नजर रखते हुए पीस कमेटी की बैठक का हुआ आयोजन
कुठौंद( जालौन ) कुठौंद थाना हाजा में बरिष्ठ उप निरीक्षक शशांक बाजपेई की अध्यक्षता में आगामी ईद ,अलविदा जुमा व नवरात्रि पर्व को लेकर पीस कमेटी की बैठक की गई !जिसमें क्षेत्रीय संभ्रांत नागरिक, मौलाना,मौलवी, हाजी, व्यापार मंडल के सभी व्यापारी गण , ग्राम प्रधानगण, पत्रकारगण उपस्थित रहे बरिष्ठ उप निरीक्षक के द्वारा बैठक की शुरुआत की जिसमें उन्होंने अपने को जनता का सेवक बताते हुए पुलिस जनता की नजदीकि़यां बनाते हुए अपराधों पर अंकुश लगाने की बात करते हुए जोरदार चर्चा की और सभी के सहयोग से किसी भी प्रकार की घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों पर अंकुश लगाया जा सके! त्यौहारों में हमारी थाना पुलिस आप सभी की सेवा में हमेशा तत्पर्य तैयार हैं!बरिष्ठ उप निरीक्षक ने कहा कि शासन के आदेशानुसार जुमे की नमाज मस्जिद के अंदर ही की जाए !सड़क पर या अन्य जगह भीड़भाड़ नहीं की जाएगी! जिससे कि रोड बाधित हो और उन्होंने बताया की किसी भी प्रकार की आराजकता बर्दाश्त नहीं की जाएगी !अगर कोई भी व्यक्ति त्यौहार के अवसर पर लड़ाई झगड़ा या किसी भी प्रकार कि आराजकता फैलता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाएगी बरिष्ठ उप निरीक्षक ने उपस्थित व्यक्तियों को अपना मोबाइल नंबर दिया और कहा कि आप लोगों को किसी भी समय हमारी आवश्यकता पड़ती है तो हमको तुरंत फोन लगा कर होने वाली घटना की सूचना कर सकते हैं ! जिसका पुलिस के द्वारा नियंत्रण किया जा सके !उन्होंने कहा की फरियादी निश्चिंत होकर अपनी बात बताएं सभी फरियादियों के साथ न्याय किया जाएगा! किसी के दबाव में कोई भी कार्य नहीं किया जाएगा! त्यौहार में जगह-जगह पर पुलिस फोर्स की व्यवस्था आप सभी की सेवा में तत्पर तैयार रहेगी! त्यौहार में किसी प्रकार का कोई हुड़दंग नहीं कर पाएगा यह हम आपको भरोसा दिलाते हैं इसी के साथ बैठक सम्पन्न हुई! बैठक में उपस्थित कुठौंद ग्राम पंचयात प्रधान नरेंद्र महांत, बिचौली प्रधान महेश कुमार, मदारीपुर प्रधान प्रतिनिधि भारत सिंह, मौलाना निसार अहमद मदारीपुर व पत्रकारगणों में अनूप मिश्रा, राजकुमार तिवारी, नारायण तिवारी, भगवान सिंह व अन्य लोग उपस्थित रहे !