थाना दिवस में आये घरेलू तथा राजस्व से संबंधित15 प्रार्थना पत्र
मौके पर आये प्रार्थना पत्रों में 1का हुआ निस्तारण
कुठौंद( जालौन) आज दिनांक 13 जुलाई 2024 दिन द्बितीय शनिवार को थाना समाधान दिवस के आयोजन !कुठौंद की थाना दिवस पर एक दर्जन से अधिक शिकायतें आई जिस पर पुलिस प्रशासन का कडा़ रुख नजर आया !आज के समाधान दिवस की अध्यक्षता थाना अध्यक्ष कृष्णपाल (सरोज) द्वारा की गई जिसमें राजस्व विभाग तथा पुलिस विभाग की संयुक्त टीम बना कर शिकायतों का जल्द से जल्द समाधान करने का शिकायतकर्ताओं को आश्ववासन दिया गया है ! आज थाना समाधान दिवस के आयोजन में 15 शिकायतें दर्ज की गई !इस मौके एस आई शशांक सुजीत मिश्रा ,एस आई विनीत कुमार एस आई सचिन शुक्ला राजस्व विभाग से कानूनगो रामकुमार तथा क्षेत्रीय लेखपाल गण इंद्रपाल सिंह, तेज प्रकाश, हरेंद्र कुमार, लवी गुप्ता, ऋतु यादव, नैंसी ,अभय सिंह, आर्यन त्रिपाठी, अशोक कुमार, आदित्य कुमार ,राकेश कुमार ,आनंद मंगल गौतम व पुलिस स्टाफ भी मौजूद रहा।
#viralnews #instanews #str #entertainmentnews #latestnews #sakal #viralposts #viralphoto #trendingnews #viralvids #hindinews #hindinewslive #viralnews #todaynews #news #newsinhindi #sakalnews #bundelkhandnews #bundelkhanddasatak #UPNews #BreakingNews #delhi #indiaNews #indianewsupdates #aanyaexpress #जालौन #उरई #उत्तरप्रदेश #झाँसी #jhansi
@everyone