थाना पुलिस ने पकड़ा जुआ, पाँच जुआरियों सहित नगदी बरामद।।

रामपुरा:- थाना क्षेत्र के जगम्मनपुर में पुलिस ने भ्रमण के दौरान जगम्मनपुर में शंकर जी के मंदिर के पास चबूतरे पर हार जीत की बाजी लगाते हुए पाँच जुआरियों को पकड़ लिया। जिसने 52 परी के साथ नगदी भी बरामत हुई।

थाना पुलिस ने जगम्मनपुर में भ्रमण के दौरान रविन्द्र सेंगर की दुकान के पीछे शंकर जी के मंदिर के पास चबूतरे पर हार जीत की बाजी लगते हुए संदीप सिंह पुत्र सुरेश सिंह 30 वर्ष निवासी कैलोरी थाना माधौगढ़, जितेन्द्र सिंह कुशवाहा पुत्र अमरसिंह 32 वर्ष निवासी चितौरा थाना माधौगढ़, कुलदीप सिंह पुत्र शिवशंकर 37 वर्ष निवासी चितौरा थाना माधौगढ़, प्रहलाद सिंह पुत्र नन्दराम 35 वर्ष निवासी माधौगढ़ व शीपू गौतम पुत्र अरविंद कुमार 28 वर्ष निवासी रामहेतपुरा थाना माधौगढ़ को जुए के फाड़ से पकड़ा। उक्त लोगो की खाना तलाशी पर जुए के फाड़ से 52 पारी के साथ 108500 रु तथा जमातलाशी में 16100 रु कुल 124600 रुपये तथा 5 मोबाइल फोन बरामद किये गये। पकड़े गए उक्त जुआरियों पर जुआ अधिनियम के तहित अभियोग पंजीकृत किया गया। पकड़े गये जुआरियों के खिलाफ पूर्व में भी कई मुकदमे पंजीकृत हैं।
थाना प्रभारी निरीक्षक शशिभूषण सिंह ने बताया कि उक्त जुआरियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर न्यायालय के समक्ष भेजा जा रहा हैं।
इस कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक शशिभूषण के साथ वरिष्ठ उप निरीक्षक उदयपाल सिंह, उप निरीक्षक संतकिशोर शुक्ला, सिपाही सोमेश, ब्रह्मजीत सिंह, भूपेंद्र पाल तथा रंजीत सिंह मौजूद रहे।