थाना प्रभारी ने एक पेड़ मां के नाम पर करवाया पौधारोपण।
रामपुरा( जालौन )थाना अध्यक्ष रामपुरा योगेंद्र पटेल की अध्यक्षता में रविवार को रामपुरा थाने में पौधारोपण कार्यक्रम किया गया।जिसमें फलदार,छायादार पौधे के अलावा कई महत्वपूर्ण पौधे लगाए गए हैं। मौके पर थाना अध्यक्ष योगेंद्र पटेल ने कहा कि पेड़ ही जीवन है।पेड़ पौधों के बिना जीवन की परिकल्पना भी नहीं की जा सकती है।यदि पेड़ पौधे ना हो तो हम सब सांस नहीं ले सकते हैं इसलिए जीवन के लिए हम सब को संकल्प लेना चाहिए।वृक्षारोपण कार्यक्रम चलाते रहना चाहिए। अपने जन्मदिन पर मातापिता के नाम पर कम से कम पांच पौधे प्रतिवर्ष जरूर लगाएं। पर्यावरण की यदि बात करें तो अब संतुलन बिगड़ता जा रहा है। पर्यावरण प्रदूषण लगातार बढ़ता जा रहा है। प्रदूषित पर्यावरण के दुष्परिणाम भी सामने आने लगे हैं। पेड़ पौधे हम सबको छाया व फल आदि देते ही हैं। इसके अलावा आंतरिक रूप से हमारे जीवन को जरूरी बहुमूल्य सांसें भी प्रदान करती है। इसलिए पेड़ लगाओ जीवन बचाओ पेड़ है तो जल है।उक्त मौके परथानाअध्यक्षयोगेंद्रपटेल ,एसएस आई सत्यपाल यादव सहित थाने के पुलिस कर्मी शामिल रहे।
#viralnews #instanews #str #entertainmentnews #latestnews #sakal #viralposts #viralphoto #trendingnews #viralvids #hindinews #hindinewslive #viralnews #todaynews #news #newsinhindi #sakalnews #bundelkhandnews #bundelkhanddasatak #UPNews #BreakingNews #delhi #indiaNews #indianewsupdates #aanyaexpress #जालौन #उरई #उत्तरप्रदेश #झाँसी #jhansi
@everyone