थाना प्रभारी ने नगर में पैदल गस्त कर नगरवासियों को दिलाया सुरक्षा का अहसास।।
अंजनी कुमार सोनी
रामपुरा( जालौन ) नगर में मंगलवार को थाना प्रभारी निरीक्षक भीमसेन पौनिया ने पुलिस फोर्स संग कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त रखने हेतु नगर में गस्त कर लोगों को सुरक्षा का अहसास दिलाया इस दौरान उन्होंने संदिग्ध व्यक्तियों तथा वाहनों की जांच पड़ताल की।मंगलवार को थाना प्रभारी निरीक्षक ने पुलिस फोर्स के साथ बरौर कस्बे में पैदल गस्त किया इस दौरान उन्होंने संदिग्ध रूप से घूम रहे व्यक्तियों से पुंछतांछ की तथा उन्हे हिदायत देकर छोड़ा तथा रास्ते से गुजरने वाले दोपहिया व चार पहिया वाहनों को रोककर वाहन स्वामियों से उनके कागजात जांचे वहीं सड़क किनारे खड़े वाहनों के स्वामियों को भी कड़ी हिदायत दी वहीं उन्होंने लोगों से कस्बे में शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की यदि नगर में कोई भी व्यक्ति शराब पीकर शांतिभंग करने की कोशिश करता है तो उसकी सूचना तुरंत पुलिस को देने की बात कही पुलिस उसके विरुद्ध सख्त कार्यवाही करेगी।इस मौके पर थाना प्रभारी निरीक्षक भीमसेन पौनिया,बरिष्ट उपनिरीक्षक उदयपाल सिंह,उपनिरीक्षक महादेव सिंह सहित महिला व पुरुष कांस्टेबल पैदल गस्त में शामिल रहे।