थाना प्रभारी राजापुर ने 18 अभियुक्तों के विरूद्ध 110g सीआरपीसी की कार्यवाही की

चित्रकूट /राजापुर- पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल के निर्देशन में अपराध पर अंकुश लगाने हेतु अपराधियों के विरद्ध की जा रही कार्यवाही के क्रम में प्रभारी निरीक्षक थाना राजापुर अवधेश कुमार मिश्रा ने भोली भाली जनता में भय एवं आतंक व्याप्त कर गुण्डा गर्दी करने वाले 18 अभियुक्तों के विरूद्ध 110 जी सीआरपीसी के अन्तर्गत कार्यवाही की । जिसमे छोटा पुत्र चोबा,श्यामसुन्दर पुत्रव चोबा,उदयभान पुत्र रामनिहार,रतिभान पुत्र रामसूरत,चुनवाद पित्र रामखिलावन निवासी तीरधुमाई,अजीत सिंह पुत्र शिवसिंह निवासी रायपुर,गब्बर सिंह पुत्र रामप्रताप निवासी विलास,वीरसिंह पुत्र रामप्रताप सिंह निवासी विलास,वीरेन्द्र प्रताप सिंह पुत्र धनराज निवासी लमियारी,लाल प्रताप पुत्र धर्मराज सिंह निवासी लमियारी,कल्लू उर्फ अमर पुत्र छोटा निवासी सिरावल माफी,छोटा पुत्र सभावन केवट निवासी सिरावलमाफी,लालमणि शुक्ला,जगदीश शुक्ला,राजेन्द्र प्रसाद शुक्ला,नरेन्द्र शुक्ला पुत्रगण श्यामसुन्दर शुक्ला,अभिषेक शुक्ला पुत्र जगदीश शुक्ला,घनश्याम पाण्डेय पुत्र रामसूरत पाण्डेय निवासीगण पाण्डेय पुरवा चिल्लीराकस अभियुक्तों के विरुद्ध 110g की कार्यवाही की ।