थाना रामपुरा पुलिस स्टाफ ने दी एसआई तथा हेड मुहर्रिर  को भावपूर्ण विदाई

पुलिस विभाग में एक मिसाल के रूप में पहचाने जाने वाले पुलिसकर्मी बहुत ही निष्ठावान व ईमानदार रहे

रामपुरा  (जालौन) – थाना रामपुरा में तैनात रहे  एस आई  अनिल कुमार द्विवेदी व रामबरन सिह का कार्यमुक्त होने पर विदाई  पुलिस स्टाफ ने भावभीनि विदाई दी जिसमें  अनिल द्विवेदी  व रामबरन सिह काफी समय से रामपुरा थाना  में एस आई  के पद पर तैनात थे पुलिस स्टाफ ने मालाओं से गले को शोभायमान कर दिया। एसआई अनिल द्विवेदी व हेड मोहर्रर रामबरन का विदाई समारोह सम्पन्न किया व स्टाफ ने विदाई के मौके पर जे पी पाल ने  कहा कि इन दोनों लोगों का कार्यकाल अच्छा रहा । प्रभारी निरीक्षक की आंखें गीली हो गई उन्होंने कहा हालांकि पुलिस में नौकरी के दौरान कार्यमुक्त होना एक सतत प्रकिया है । इसमें हमारा तथा और किसी का कोई बस नहीं चल सकता है। सरकारी मशीनरी के अनुसार हर नौकरशाही को एक ना एक दिन अपनी दिनचर्या से कार्यमुक्त होना ही पड़ता है। हमारे कथन के अनुसार एसआई अनिल द्विवेदी ने अपने 2 वर्ष के कार्यकाल में थाना क्षेत्र के अंदर किसी भी व्यक्ति के साथ दुर्व्यवहार पूर्ण कार नहीं किया हर किसी को अपने अनुसार कानून के अंतर्गत न्याय दिया और क्षेत्र में अपनी एक पहचान बनाई जिससे थाना क्षेत्र के संभ्रांत लोगों ने भी उनकी सराहना की। इसी तरह से हमारे थाने में तैनात रहे हेड मोहर्रम रामबरन सिंह लगभग डेढ़ वर्ष के कार्यकाल में थाना अंतर्गत बहुत ही सराहनीय कार्य रहा। इनकी भी किसी भी प्रकार की कोई शिकायत नहीं पाई गई। यदि ऐसे निष्ठावान तथा ईमानदार पुलिसकर्मी अपना दायित्व निर्वाहन करते हैं तो इन्हें गौरवशाली तथा सत्यवादी कहा जाता है। यदि ऐसे लोगों के पद चिन्हों पर चलने वाले पुलिसकर्मी अपना दायित्व निर्वाहन करने का प्रयास करें तो ऐसी ही क्षेत्र में वाहवाही मिलेगी और गरीब व असहाय व्यक्तियों द्वारा आशीर्वाद प्रदान होगा जिससे आप लोगों की जीवन यात्रा मंगलमय होगी। थाना क्षेत्र के अंतर्गत किसी भी व्यक्ति को ना जाए तरीके से पुलिसिया रौब दिखाकर अपना पुलिस का भय व्याप्त ना करें जिससे क्षेत्रीय जनता भयावह हो कर त्राहिमाम त्राहिमाम के स्वर गुंजायमान ना हो सके।इस मौके पर थाने का समस्त स्टाफ व तथा क्षेत्रीय प्रतिष्ठित व्यक्ति एवं पत्रकार गण मौजूद रहे ।

#जालौन #नेशनल हेड #अटलजनशक्तिसंगठन #आन्या एक्सप्रेस #राजनीति