थाना समाधान दिवस में आई एक शिकायत।।
रामपुरा, जालौन। रामपुरा थाने में आयोजित थाना समाधान दिवस के दौरान एक शिकायत प्राप्त हुई।माह के चतुर्थ शनिवार को तहसीलदार की अध्यक्षता में थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर राजस्व से संबंधित कुल एक शिकायती प्रार्थना पत्र प्रस्तुत हुआ। जिसके निस्तारण के यथाशीघ्र निस्तारण हेतु टीम गठित कर संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। इस दौरान तहसीलदार, इंचार्ज थाना अध्यक्ष वरिष्ठ उपनिरीक्षक सत्यपाल यादव, उपनिरीक्षक अमीर सिंह, उपनिरीक्षक हर्षवर्धन, उपनिरीक्षक दिनेश यादव आदि सहित राजस्व विभाग के अधिकारी एवम लेखपाल मौजूद रहे।