वाराणसी। जैतपुरा थाना थाना अंतर्गत जामिया हॉस्पिटल के समीप मनबढ़ों ने शनिवार को ऑटो चालक को बुरी तरह पीट दिया।
ऑटो से स्कूटी पर मामूली धक्का लगने से मरीज लेकर जा रहे ऑटो चालक को दबंगों ने बुरी तरह से मारा पीटा। घटना आदमपुर थाने के जामिया अस्पताल पास है।
मौके पर पहुंची आदमपुर पुलिस ने ऑटो चालक को भीड़ से निकाला। वहीं आदमपुर थाना अध्यक्ष विजय चौरसिया ने जैतपुरा का मामले का हवाला देते हुए घायल ऑटो चालक को जैतपुरा थाना भेजा।
जहां से इलाज के लिए भेज दिया गया। वहीं, मनबढ़ मौके से फरार हो गए।