Homeबुन्देलखण्ड दस्तकदबंगो की दबंगई तमंचा दिखाकर काट ली गई खेतों की फसल

दबंगो की दबंगई तमंचा दिखाकर काट ली गई खेतों की फसल

दबंगो की दबंगई तमंचा दिखाकर काट ली गई खेतों की फसल

यह मामला थाना क्षेत्र कुठौंद के ग्राम रन्धीरपुर का

 

कुठौंद (जालौन) कुठौंद थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम रन्धीरपुर में प्रार्थिनी सुंदरी देवी पत्नी स्वर्गीय चंद्रपाल व पुत्र कुलदीप सिंह मौजा रन्धीरपुर स्थित खाता संख्या 035 के गाटा संख्या 1.902 हेक्टेयर ,गाटा संख्या 45 रकबा 0.454 हेक्टेयर, गाटा संख्या 204 रकवा 0.785 हेक्टेयर , व गाटा संख्या 343 क रकवा 0.243 हेक्टेयर का कुल चार किता का संपूर्ण रकवा 3•384हेक्टेयर का विरासत के आधार पर मालिक काबिज चले आ रहे हैं! तथा खेतों की जुताई तथा बुवाई करते चले आ रहे हैं ! जबकि विगत वर्ष में प्रार्थिनी के हक में जरिए न्यायालय तहसीलदार के द्वारा आधिकारिक फैसला प्रार्थिनी के पक्ष में हुआ था! इसके बावजूद दिनांक 17 अप्रैल 2024 को समय करीब 2:30 से 4बजे के बीच गांव के ही लोग रामचंद्र पुत्र रामस्वरूप सिंह सूर्यभान सिंह उर्फ सुनील पुत्र रामबरन सिंह (प्रॉपर्टी डीलर) मोहित पुत्र रामचंद्र, गजेंद्र पुत्र केशव सिंह ,शिवम उर्फ शिवा पुत्र राजेंद्र सिंह आदि ने तमंचा तथा लाठी डंडा के बलबूते पर प्रार्थना के खेत में खड़ी बेझर की फसल को जबरन कटवाकर भर ले गए! प्रार्थिनी उसे समय घर पर अकेली थी !प्रार्थिनी को जब यह जानकारी हुई तभी आनन -फानन प्रार्थिनी ने मौके पर जाकर उक्त लोगों को फसल ले जाने से मना किया तो उक्त सभी लोगों ने एक राय होकर पीडिंता की गाली गलौज करने लगे तथा पीडिंता के कनपटी पर तमंचा लगा दिया और कहने लगे बुढ़िया यहां से चुपचाप चली जा वरना तुम्हारे गोली मार देगे ! और तुम्हारे साथ-साथ तुम्हारे पुत्र को भी जिंदा नहीं छोड़ेंगे! पीडिंता भयभीत होकर अपने घर वापस आ गई इसके बाद उक्त घटना के संबंध में अत्यंत भयभीत होने के बावजूद पीडिंता ने थाने में शिकायत की लेकिन दिए गए प्रार्थना पत्र के बाबजूद न ही तो किसी प्रकार की मामले जांच की गई और ना तो उक्त लोगों के ऊपर कोई कार्यवाही! यदि सुरक्षा के जिम्मेदारानों का ऐसा ही रवैया रहा तो अपराधियों के हौसले बुलंद होते रहेंगे और अपराध अपनी चरम सीमा की ओर पहुंच जाएगा!

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular