Homeबुन्देलखण्ड दस्तकदर्पण का कार्य करता है लोकतंत्र का चौथा स्तंभ: घनश्याम अनुरागी

दर्पण का कार्य करता है लोकतंत्र का चौथा स्तंभ: घनश्याम अनुरागी

दर्पण का कार्य करता है लोकतंत्र का चौथा स्तंभ: घनश्याम अनुरागी

👉धूमधाम से मनाया गया हिन्दी पत्रकारिता दिवस

👉जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों ने मीडिया की भूमिका को सराहा

उरई ( जालौन) शासन व सत्ता के लिए लोकतंत्र का चौथा स्तंभ मीडिया दर्पण की भूमिका अदा करता है। गरीब, वंचित व शोषितों का न्याय दिलाने में मीडिया की भूमिका अहम है। वर्तमान परिवेश में मीडिया को अपनी इस भूमिका का ईमानदारी से निर्वाहन करना कठिन कार्य हो गया है। यह बात जिला पंचायत अध्यक्ष व पूर्व सांसद घनश्याम अनुरागी ने सोमवार को डिस्ट्रिक्ट प्रेस क्लब के तत्वावधान में राजकीय इण्टर कॉलेज के सभागार में हिन्दी पत्रकारिता दिवस पर आयोजित गोष्ठी को संबोधित करते हुए कही।
उन्होंने कहा कि पत्रकारिता में शब्दों का चयन अहम होता है। पत्रकार की एक खबर पर समाज का वातावरण बिगड़ भी सकता है और सौहार्द भी हो सकता है। इसलिए पत्रकारों को अपनी जिम्मेदारी समझते हुए समाज में शांति व सौहार्द बनाए रखने वाली खबरों को महत्व देने की जरुरत है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विशिष्ट अतिथि अपर जिलाधिकारी पूनम निगम ने कहा कि आज के दौर में सोशल मीडिया का प्रभाव तेजी से बढ़ रहा है। कई बार यह देखा जाता है कि कुछ लोग गैर जिम्मेदाराना रवैया अपनाते हुए कुछ ऐसी पोस्ट भी शेयर कर देते हैं जिससे समाज का माहौल बिगड़ जाता है। इसलिए इस दौर में सोशल मीडिया पर वायरल होने वाली खबरों की सत्यता जानने के बाद ही इन्हें प्रसारित करना चाहिए। अपर पुलिस अधीक्षक असीम चौधरी ने कहा कि देश की आजादी की लड़ाई से लेकर आज तक मीडिय ने अपनी भूमिका का अच्छी तरह से निर्वाहन किया है। हम आशा करते हैं कि आगे भी मीडिया के साथी इसी तरह अपनी जिम्मेदारी का निर्वाहन करते रहेंगे। सीओ सिटी विजय आनंद व राजकीय मेडिकल कालेज के प्राचार्य डा. डीनाथ ने कहा कि पत्रकार समाज का आईना होते हैं। इसलिए पत्रकारों को अपनी जिम्मेदारी समझते हुए कार्य करना चाहिए। जिला विद्यालय निरीक्षक भगवत प्रसाद पटेल व एआरटीओ सौरभ कुमार ने क हा कि पत्रकारों द्वारा लिखे गए प्रत्येक शब्द समाज पर गहरी छाप छोड़ते हैं। इसलिए पत्रकारों को शब्दों का चयन बड़ी सूझबूझ के साथ करना चाहिए। रोडवेज के एआरएम केसरी नंदन चौधरी व डिप्टी जेलर तारकेश्वर सिंह ने कहा कि पत्रकार लोकतंत्र का चौथा स्तंभ होने के कारण हमेशा से ही समाज के बीच सम्मानीय रहे हैं। इस सम्मान को बचाए रखना पत्रकारों की अहम जिम्मेदारी है। मुख्य विकास अधिकारी डा. अभय कुमार श्रीवास्तव, असिसटेंट कमिश्रर सेल टैक्स अजय श्रीवास, जिला आबकारी अधिकारी केपी यादव ने कहा कि पत्रकार अपनी कलम के माध्यम से समाज में फैली कुरीतियों पर चोट करने का काम करते हैं। वरिष्ठ कोषाधिकारी आशुतोष चतुर्वेदी, जिला कार्यक्रम अधिकारी इफ्तिखार अहमद, जिला दिव्यांगजन अधिकारी शिवसिंह ने कहा कि मीडिया के माध्यम से हम लोगों को समाज में फैली कुरीतियों व समस्याओं के बारे में जानकारी मिलती है। नगर पालिका परिषद उरई के अध्यक्ष अनिल गहोई बहुगुणा ने कहा कि कई बार कुछ पत्रकार सत्यता जाने बगैर खबरें प्रकाशित कर देते हैं। ऐसे में समाज का माहौल बिगड़ जाता है। इसलिए पत्रकारों को इस बारे में अपनी जिम्मेदारी समझनी चाहिए। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता डा. राकेश द्विवेदी ने भी पत्रकारों का मार्गदर्शन करते हुए कहा कि पत्रकारों को अपनी जिम्मेदारी का एहसास होना बहुत जरुरी है। तभी पत्रकार अपनी लेखनी का इस्तेमाल समाजहित में कर सकता है। जिला प्रोबेशन अधिकारी अमरेंद्र कुमार पौत्स्यायन, जिला समाज कल्याण अधिकारी लालजी यादव, शहर कोतवाल शिवकुमार राठौर, अतिरिक्त मैजिस्ट्रैट अंगद यादव, ईडीएम पुष्पेंद्र ङ्क्षसह ने कहा कि वर्तमान दौर में कुछ लोग पत्रकारिता जैसे सम्मानजनक पेशे को बदनाम करने का काम कर रहे हैं। वास्तविक पत्रकारों को ऐसे लोगों की पहचान कर इस पेशे से बाहर करने का काम करने की जरुरत है। राजकीय इंटर कालेज उरई के प्राचार्य, डा. प्रशांत निरंजन, डा. मनोज वर्मा, डा. शैलेश वर्मा, डा. सुरेंद्र सिंह, रमेश चंद्र वर्मा ने कहा कि पत्रकार जी तोड़ मेहनत करके खबरों के लिए काम करते हैं। इसके लिए वह बधाई के पात्र हैं। जेडीसी बैंक के अध्यक्ष उदय पिण्डारी, भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बलराम लम्बरदार, भाकियू प्रदेश अध्यक्ष राजवीर सिंह जादौन, पूर्व विधायक शिवराम कुशवाहा ने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए पत्रकारों का होना बेहद जरूरी है। पत्रकारों के बिना मजबूत लेाकतंत्र की कल्पना नहीं की जा सकती। पूर्व पालिकाध्यक्ष विजय चौधरी, सपा के प्रांतीय नेता प्रदीप दीक्षित, बसपा जिलाध्यक्ष धीरेंद्र चौधरी ने कहा कि गरीबों व शोषितों को न्याय दिलाने में पत्रकारों की बेहद अहम भूमिका है।  कांग्रेस जिलाध्यक्ष दीपांशु समाधिया, पूर्व जिलाध्यक्ष राजीव नारायण मिश्रा, सपा नेता शफीकुर्रहमान कश्फी, मिर्जा साबिर बेग, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष आनन्द यादव, शैलेंद्र श्रीवास, पूर्व जिला पंचायत सदस्य सुरेंद्र मौखरी ने कहा कि देश की आजादी में मीडिया ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। वर्तमान दौर में भी पत्रकारों को वही भूमिका निभाने की जरुरत है। भाजपा महिला मोर्चा की क्षेत्रीय अध्यक्ष उर्विजा दीक्षित, प्रीति गुप्ता, प्रीति बंसल, किशोर न्याय बोर्ड की सदस्य मीनू गोस्वामी, कुसुम सक्सेना ने कहा कि पत्रकारों को बिना किसी भेदभाव के निस्वार्थ भाव से खबरों का प्रकाशन करना चाहिए। तभी पत्रकारिता का सम्मान बरकरार रहेगा। रश्मि पाल, सुजाता सिंह, मंजू रानी अनुरागी, गरिमा पाठक ने कहा कि आज के दौर में सोशल मीडिया की भूमिका तेजी से बढ़ रही है। उद्योग व्यापार मंडल के डा. दिलीप सेठ, व्यापार मण्डल के अध्यक्ष संतोष गुप्ता, तरुण तिवारी, जयकरन खरूसा, सपा नेता दीपू त्रिपाठी उरगांव ने कहा कि पत्रकारों को बिना किसी की परवाह किए हुए निष्पक्ष खबरों का प्रकाशन करना चाहिए। सुनीता राज, सलिलकांत, हरीकिशोर गुप्ता रिप्पू, पूर्व कौंग्रेस जिलाध्यक्ष चौधरी श्याम सुंदर, अखण्ड प्रताप सिंह, भीम आर्मी जिलाध्यक्ष रविकांत, भाजपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष ऊषा गुप्ता, भाकियू जिलाध्यक्ष द्विजेंद्र नाथ, शांतिस्वरूप महेश्वरी, अलीम सर ने कहा कि समाज में हमेशा से ही पत्रकारिता का सम्मान रहा है, लेकिन आज के दौर में परिस्थितियां कुछ अलग हैं। ऐसे में पत्रकारों को अपना सम्मान बरकरार रखने की जरुरत है। कार्यक्रम के अंत में अध्यक्षता कर रहे वरिष्ठ पत्रकार ब्रजेंद्र मयंक ने कलमकारों को निडरता से पत्रकारिता करने की नसीहत दी। उन्होने कहा कि खोजी पत्रकारिता अब खत्म होने लगी है। लेकिन यही हमारा पेशा है। हमें लिखते समय यह नही सोचना है कि खबर से कौन खुश होगा और कौन नाराज होगा। कार्यक्रम के अन्त में डिस्ट्रिक्ट प्रेस क्लब के जिलाध्यक्ष मनोज राजा ने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन युद्धवीर कंथरिया ने किया। इस मौके पर डा.कुमारेन्द्र सेंगर, मनोज गेड़ा जिलाध्यक्ष वैश्य समाज उ.प्र.,अखिलेश रूसिया, प्रदीप महेश्वरी, सुरेश मिसुरिया, मोहन राठौर, पुरूषोत्तम दास गुप्ता घंटी डकोर, मनीष राज, लोकतंत्र सेनानी श्रीप्रकाश याज्ञिक, अंशुमन सेंगर, संजीव कठेरिया जिला पंचायत सदस्य, राधाबल्लभ चतुर्वेदी, प्रदीप मिस्टर, प्रकाश याज्ञिक, श्यामकरण पाल,लेखराज पाल, हीराबाबू प्रधान रगेदा, महेश पूर्व प्रधान, जमुना बाबू, टिंकू रगेदा के अलावा पत्रकारों में संजय गुप्ता कुरेले,अजय श्रीवास्तव, अलीम सिद्धीकी, विजय कुमार द्विवेदी, आविद नकवी, मनोज शर्मा, विनय गुप्ता,महावीर याज्ञिक,श्यामबिहारी शिवहरे, रमेश पांचाल, राकेश सिंह,प्रदीप त्रिपाठी, अनुज कौशिक,हेमन्त चौरसिया,सिराज अली, अशीष शिवहरे, नितिन याज्ञिक, अरूण सेंगर, पंकज पाण्डेय, अमित राजावत,मुवीन खान, अफरोज ,अलिखेश सिंह, विक्की प्रजापति, दिव्यांशु पण्डित, चन्द्रशेखर राजपूत, मयंक राजपूत, प्रदीप महतवानी, शैलेन्द्र प्रताप, रविन्द्र गौतम, राहुल गौतम, दीपू द्विवेदी, प्रमोद पाल, वसीम खान, इरफान बाबा, ओमप्रकाश उदैनिया, नीरज प्रजापति, देवेन्द्र कुशवाहा, प्रमोद यादव रामसिया, वीरेन्द्र तिवारी, रजनीश तिवारी,अरविन्द्र बॉबी, रोहित याज्ञिक, सुधीर पाठक, कुलदीप मिश्रा, अजय मिश्रा, पुनीत चौरसिया, शिवम सिंह, सुशील पाण्डेय, राजू सैनी, विनोद विक्रम, अवनीश द्विवेदी, कैलाश सविता, अफसर खान,शत्रुघ्र सिंह यादव, अरमान नादान, अशोक पांचाल, संजीव शिपौल्या, सिद्धार्थ त्रिपाठी, दीपू द्विवेदी, कुलदीप मिश्रा, रविन्द्र पुल्ली, रविन्द्र शाह पटेल, प्रवीण द्विवेदी, सुशील नायक, मौ.जैद खान, दुष्यन्त सिंह, मो.राजा, राहुल गुप्ता, राहुल याज्ञिक, दीपांसु सविता, महेश प्रजापति, रोहित याज्ञिक, अरविन्द्र याज्ञिक, अनुराग श्रीवास्तव, आलोक खन्ना, बबलू सेंगर, धर्मेन्द्र चौहान, इरफान पठान, विष्णु अग्रवाल, अनिल गुप्ता, कपिल सोनी, नीरज तोमर, देवेश स्वर्णकार, जावेद अख्तर, मृदुण पाटकार, महेश चौधरी, रिंकू , अंजनी श्रीवास्तव, संजय सोनी, राजेन्द्र यादव, अशफाक खान, हरिओम याज्ञिक, तरूण निरंजन, शैलेन्द्र पटेरिया, नवीन कुशवाहा, हरगोविन्द्र खुराना, विवेक ,अरूण पटेल, दिलीप पटेल, सौरभ कुशवाहा, मु.युसुफ ,जहांगीर मंसूरी, बड़े परिहार पहाडग़ांव, अखिलेश सविता, मान सिंह ,अवधेश विश्वकर्मा, मनोज शिवहरे, डा.विनोद कुशवाहा, अंकित याज्ञिक  जगम्मनपुर, विवेक सिंह ऊमरी, ज्ञानेन्द्र मिश्रा, अवधेश वाजपेयी, अशोक पुरवार, दीपचन्द्र सैनी, सलीम अंसरी,श्रीधर सिंह चौहान, अरविन्द्र सिंह राठौर, पवन गुप्ता, रहमत रजा, जाविद अली, अमीरूल हसन, रविन्द्र जोल्हूपुर, रामप्रकाश पुरवार, मनोज खैरई, बहादुर याज्ञिक, जीतू याज्ञिक, अमित तिवारी, पवन शर्मा, धर्मेन्द्र श्रीवास्तव, मनमोहन सिंह भदौरिया, सोनू दुबे, रानू शुक्ला, नीलू शुक्ला, संतोष भदौरिया, जावेद मंसूरी, ठाकुर प्रसाद राठौर, पीसी गुप्ता,संतोष यागिक, सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
फोटो परिचय -बोलते मुख्य अतिथि,एडीएम पूनम निगम,एएसपी असीम चौधरी ,मंचासीन अतिथि,मौजूद लोग।

#बुन्देलखण्ड_दस्तक #आन्या_एक्सप्रेस
#चित्रकूट #जालौन   #ताजा_खबरें #न्यूज_उपडेट #उरई #झांसी #कानपुर #महोबा #हमीरपुर #डैली_उपडेट #ताजा_खबर #bundelkhandnews #bundelkhanddastak #बुंदेलखंडदस्तक

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular