दहेज उत्पीड़न के मामले में मां-बेटे को दो-दो साथ की सजा

चित्रकूट ब्यूरो: दहेज उत्पीड़न के मामले में दोष सिद्ध होने पर न्यायालय ने मां-बेटे को दो-दो साल कारावास की सजा सुनाई है। साथ ही एक-एक हजार रुपये के अथर्दण्ड से भी दण्डित किया है।
अभियोजन अधिकारी ने बताया कि राजापुर थाने में वषर् 2006 में सरांय तलैया राजापुर निवासी संतोष कुमार उफर् राजा पुत्र कालू और सहोदरा देवी पत्नी कालू रैकवार के विरुद्ध धारा 498ए भा.द.वि. व 3/4 द.प्र.अ. के तहत रिपोटर् दजर् हुई थी। पुलिस ने मामले की रिपोटर् दजर् करने के बाद आरोपियों के विरुद्ध न्यायालय में आरोप पत्र दाखिल किया था। पुलिस अधीक्षक अतुल शमार् के निदेर्श पर न्यायालय में लंबित चल रहे मुकदमों में सघन पैरवी की जा रही है। उसी क्रम में राजापुर थाना प्रभारी दीपेन्द्र सिंह एवं पैरोकार आरक्षी आकाश कुमार ने न्यायालय में समय से गवाहों को पेश कराया था। बचाव और अभियोजन पक्ष के अधिवक्ताओं की दलीले सुनने के बाद मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट संजय कुमार ने आरोपी संतोष कुमार एवं उसकी मां सहोदरा देवी को दो-दो साल कारावास की सजा सुनाई है। साथ ही 1,000-1,000 रुपये अथर्दण्ड से भी दण्डित किया है।

#बुन्देलखण्ड_दस्तक #आन्या_एक्सप्रेस
#चित्रकूट #जालौन   #ताजा_खबरें #न्यूज_उपडेट #उरई #झांसी #कानपुर #महोबा #हमीरपुर #डैली_उपडेट #ताजा_खबर #bundelkhandnews #bundelkhanddastak #बुंदेलखंडदस्तक
#जिलाधिकारीजालौन #जिलाअधिकारीचित्रकूट
#dmjalaun #dmchitrkut