दिव्यांगों को दिये मुख्यमंत्री आवास के स्वीकृति प्रमाणपत्र।।
रामपुरा(जालौन):-विकास खण्ड सभागार में मंगलवार को विधायक प्रतिनिधि महेश राजावत व बीडीओ ओमप्रकाश द्विवेदी की अध्यक्षता में 221 दिव्यांग व अतिवृष्टि वाले ग्रामीणों को मुख्यमंत्री आवास स्वीकृत प्रमाण पत्र वितरित किये गये।
विकास खण्ड की 44 ग्राम सभा के एक सैकडा़ जरूरतबंद ग्रामीणों को मुख्यमंत्री आवास के स्वीकृति प्रमाण पत्र बितरण किए गए। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक प्रतिनिधि महेश राजावत ने कहा कि सरकार की मंशा है कि चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाएं गरीब जनता तक पहुँचाई जा सके। इसी क्रम में विकास खण्ड के दिव्यांग व अतिवृष्टि वाले ग्रामीणों को सरकार द्वारा 221 मुख्यमंत्री आवास दिए गए हैं। बीडीओ ओमप्रकाश द्विवेदी ने मुख्यमंत्री आवास से लाभान्वित हुए ग्रामीणों को बताया कि आवासों का निर्माण सरकारी जेई के अनुसार लेआउट के बाद ही शुरू कराये। जिससे उनका आवास वास्तविक रूप से बनाया जा सके। किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन्न होने से ग्राम विकास अधिकारी से सलाह ले सकते हैं।
इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि महेश राजावत, बीडीओ ओमप्रकाश द्विवेदी, एडीओ पंचायत भारतसिंह, सचिव रामवरन, रत्नेश कुमार, अभिनव त्रिपाठी आदि ग्रामीणों सहित ब्लॉक के कर्मचारी मौजूद रहे।