दिव्यांग की बेटी की शादी के लिए लोगों ने बढ़-चढ़कर की मदद
चित्रकूट ब्यूरो: लोगों में इंसानियत आज भी जिंदा है, जिसका सबूत देखने को मिला है। लोगों ने एक दिव्यांग की बेटी की शादी करने के लिए बढ़-चढ़कर दान किया। जिसमें अब तक 41,000 रुपये भी इकठ्ठा कर लिए गए है।
फतेहपुर के खागा अंतगर्त विक्रमपुर गांव निवासी काजू कश्यप की पुत्री ज्योति कश्यप का विवाह आगामी छह जून को होना सुनिश्चित हुआ था, काजू कश्यप दोनों हाथों वा दोनों पैरों से दिव्यांग और उन्होंने समाचार पत्र के माध्यम से अपने पुत्री के विवाह के लिए मदद की फरियाद लगाई थी। समाचार पढ़कर केंद्रीय पुलिस सीआईएसएफ में उप निरीक्षक के पद पर मुंबई में तैनात बांदा जिले के जौहरपुर गांव निवासी अखिलेश सिंह ने खबर की सत्यता को परखते हुए वीडियो कॉलिंग के माध्यम से दिव्यांग काजू से बात की और मदद का पूरा भरोसा दिया। इसके बाद उन्होंने अपने फेसबुक पेज व व्हाट्सएप के माध्यम से अपने दोस्तों से अपील की और मदद की गुहार लगाई। उनकी इस अपील से उनके विभाग के व अन्य दोस्तों ने मदद के हाथ बढ़ाएं और देखते ही देखते मात्र दो दिन के अंदर 41,000 रुपये एकत्रित कर लिए। बताया कि उनके विभागीय व अन्य मित्रों के द्वारा लगातार मदद की जा रही है। कहा कि काजू कश्यप की बेटी की शादी में धन की कमी नहीं होने दी जाएगी। कहा कि अगर संभव हुआ तो वह शादी में जरूर उपस्थित होंगे। बताया कि असहाय लोगों की मदद करने की प्रेरणा उन्हें जिले के सीनियर आईपीएस अधिकारी राजा बाबू सिंह व प्रदेश के जौनपुर जिले के प्रमुख समाज सेवी शिशिर सिंह से मिली। बताया कि मदद देने वालों में शिवाजी, बृजेंद्र, हैप्पी चावला, सचिन सोमकुमार, ज्ञानचंद्र शुक्ला, जगदीश चंद्र, रोहन, अंकुर चैहान, अमित, पूरन सिंह, अमन प्रताप सिंह, डॉ अतुल कुमार सिंह, महावीर नेगी, अमर, कमलेश, नारायण सिंह, वैभव, गगन आयार्, सुरेश कुमार, अनूप, काव्या मिश्रा, पुष्पेंद्र कुशवाहा, ,बलजीत सिंह, विशाल, राहुल, शिशिर सिंह, भानू प्रकाश, नवनीत त्रिपाठी, प्रदीप, नरेंद्र, बाबू सिंह, धनंजय सिंह आदि ने बढ़-चढ़कर मदद की।
#बुन्देलखण्ड_दस्तक #आन्या_एक्सप्रेस
#चित्रकूट #जालौन #ताजा_खबरें #न्यूज_उपडेट #उरई #झांसी #कानपुर #महोबा #हमीरपुर #डैली_उपडेट #ताजा_खबर #bundelkhandnews #bundelkhanddastak #बुंदेलखंडदस्तक