दुधमुंही बच्ची के साथ द्रेन के आगे कूंद कर महिला द्वारा की गई आत्महत्या
उरई (जालौन)।दुधमुंही बच्ची को साथ लेकर महिला ने ट्रेन आगे कूंद कर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी मिलते ही थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मृतका व बच्ची के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज देने के साथ ही आत्महत्या के कारणों का पता लगा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार एट थाना क्षेत्र के अंर्तगत ग्राम पिंडारी कानपुर-झांसी रेलवे लाइन पर एक महिला ने अपनी दोमुही बच्चों बच्ची को लेकर ट्रेन के आगे कूंद कर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी मिलते ही एट थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मृतका व बच्ची के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज देने के साथ ही आत्महत्या के कारणों का पता लगा रही है।बताया जाता है कि बीमारी से तंग चल रही थी जिसके चलते महिला आत्म हत्या करने को मजबूर हुई।
उपरोक्त घटना के संबंध में सीओ कोंच द्वारा पत्रकारों को बताया गया है कि मृतक महिला व उसकी बच्ची ग्राम सला थाना एट की बताई रही है। परिजनों को बुलाया गया है। आगे की जांच जारी है।
#viralnews #instanews #str #entertainmentnews #latestnews #sakal #viralposts #viralphoto #trendingnews #viralvids #hindinews #hindinewslive #viralnews #todaynews #news #newsinhindi #sakalnews #bundelkhandnews #bundelkhanddasatak #UPNews #BreakingNews #delhi #indiaNews #indianewsupdates #aanyaexpress #जालौन #उरई #उत्तरप्रदेश #झाँसी #jhansi
@everyone