दो टेंपो की आमने-सामने भिड़ंत में एक की मौत, तीन घायल।।

रामपुरा (जालौन) तेज रफ्तार में विपरीत दिशा से आ रही दो ऑटो की आमने-सामने भिडंत में एक वृद्ध की मृत्यु सहित तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
गोहन थाना अंतर्गत रामपुरा गोहन मार्ग पर ग्राम गोरा चिरैया व रहावली के बीच आज मंगलवार की सुबह समय करीब 8:00 बजे तेज रफ्तार व विपरीत दिशा से आ रही टेंपो की आमने-सामने भीषण भिडंत हो गई जिसमें शिवदास सिंह पुत्र रघुवीर सिंह उम्र लगभग 75 बर्ष निवासी ग्राम लिड़ऊपुरा थाना रामपुरा की मृत्यु हो गई एवं मुन्नेश बाबू पुत्र शिवदयाल उम्र 35 बर्ष निवासी ऊमरी , अंजू पत्नी अर्जुन सिंह उम्र 42 वर्ष एवं नरेंद्र पुत्र अर्जुन उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम जगम्मनपुर गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को गोहन थाना पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र माधौगढ़ पहुंचा दिया जहां प्राथमिक चिकित्सा के बाद उन्हें गम्भीर हालत में जिला अस्पताल उरई रेफर कर दिया गया है। बताया जाता है की उक्त घटना में मृतक शिवदास सिंह अपनी पत्नी के साथ ग्राम लिडऊपुरा में रहते हैं उनके दो पुत्र अपनी अपनी ससुराल में मिली जायजाद की देख रेख करने के लिए वहीं रहते हुए अपने बृद्ध माता पिता की देखरेख व अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं । मृतक शिवदास सिंह किसी मुकदमे के सिलसिले में आज तड़के जिला मुख्यालय उरई जा रहे थे उसी समय रास्ते में हुई दुर्घटना के कारण मौत ने उन्हें अपने आगोश में समेट लिया। गोहन थाना पुलिस ने मृतक का पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए उरई भेजा है।