दो ब्लाक में भाजपा प्रत्याशी निर्विरोध,तीन ब्लाकों में घमासान के आसार

मानिकपुर और कर्वी में सपा-भाजपा से सीधा मुकाबला

रिपोर्ट – अन्नू मिश्रा ( ब्यूरो )
चित्रकूट – आन्या एक्सप्रेस

चित्रकूट – जिले के पांच ब्लाकों में गुरुवार को ब्लाक प्रमुख पद के लिए 12 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किये। जिसमें मऊ व रामनगर से मात्र एक-एक पर्चे दाखिल होने से इन दो ब्लाकों में दोनों भाजपा प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हो गए हैं।
जिले के 5 ब्लाकों में गुरुवार को ब्लाक प्रमुख पद के दावेदारों ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच नामांकन पत्र जमा किए।
चित्रकूट में गुरुवार को ब्लाक प्रमुख चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो गई। सुबह 11 बजते ही दावेदार नामांकन जमा कराने के लिए ब्लाक मुख्यालयों पर पहुंचने शुरू हो गए। कर्वी ब्लाक से भाजपा प्रत्याशी गोमती सिंह पटेल,सपा प्रत्याशी ममता सिंह पटेल,रामदुलारी व माया देवी ने नामांकन किया।
पहाड़ी से भाजपा प्रत्याशी अरुणा सिंह पत्नी संजय सिंह,सुशील द्विवेदी,हरिबल्लभ पाण्डेय व प्रिया पाण्डेय ने नामांकन किया ।

मानिकपुर ब्लाक से भाजपा प्रत्याशी अरविन्द कुमार मिश्रा व सपा प्रत्याशी अवधेश त्रिपाठी ने नामांकन किया ।
मऊ ब्लाक से एक मात्र भाजपा प्रत्याशी सुशीला देवी और रामनगर ब्लाक से एक मात्र भाजपा प्रत्याशी गंगाधर मिश्रा ने पर्चे दाखिल किए।जहाँ किसी और प्रत्याशी के नामांकन न करने से दोनों निर्विरोध हो गए हैं ।वहीं कर्वी व पहाड़ी ब्लाक से कुछ उम्मीदवारों के पर्चा वापस लेने की संभावना जताई जा रही है। जिसके बाद तीनों ब्लाकों में सीधे सपा-भाजपा में घमासान होने के आसार नजर आ रहे हैं ।