धर्म शिक्षक डिग्री मामले ने पकड़ा तूल
इंडियन आर्मी मे धर्म शिक्षक का पद (RT JCO ) जिसके लिये योग्यता किसी भी मान्यता प्राप्त विश्व विघालय से स्नातक या शास्त्री अथवा आचार्य के साथ एक वर्ष का कर्मकाण्ड का डिप्लोमा होना अनिवार्य था जिसके अनुरूप ही भर्ती प्रकि्या होती थी लेकिन इस बार यैसा नहीं नोटीफिकेसन मे उपरोक्त नियम ही दर्शाया गया भर्ती की प्रकिया मे अभ्यर्थियों ने फ़िज़िकल और मैडीकल का चरण पूरी करने के बाद उनको लिखित परीक्षा मे बैठने से यह कहकर मना किया जा रहा की आपकी डिग्री अमान्य है जिसके चलते लाखों अभ्यर्थियों के भविष्य साथ जानबूज कर खिलवाड़ किया जा रहा है जिसके बिरोध मे कई बार सेना भर्ती कार्यालय एंव रक्षा मंत्री प्रधानमंत्री एवं समबंधित अधिकारियों को पत्रलिखकर अवगत कराया गया लेकिन कोई उचित जबाब ना आने से पीडिंत छात्र दर दर भटक रहे अश्वासन के नाम पर केबल दर दर भटकाया जा रहा है जिससे समस्त छात्र संगठनों मे भारी रोष व्याप्त है एवं हज़ारों की संख्या मे छात्र रक्षा मंत्री आवास के बाहर शांता पूर्ण तरीक़े से विगत कई दिनों से धरने पर बैठे है इसके बाबजूद रक्षा मंत्री जी के कानों पर ज़ू तक ना रेंगी छात्र संगठनों की अगुवाई कर रहे हरेन्द्र सिंह परमार बुंदेलखण्ड एकेडमी और गोविंद उपमन्यु महाराज ने लोकसभा अध्यक्ष को ज्ञापन सौपा और कहा की अगर सरकार ने शीघ्र ही कोई ठोस क़दम नहीं उठाया तो समस्त छात्रों के साथ मजबूरी बस बिद्रोह पूर्ण कार्यों को भी अंजाम देने मे कोई कमी नहीं बरतेंगे जनपद जालौन से छात्रों की अगुवाई कर रहे पुष्पेन्द्र कुमार का कहना है की सरकार कार्यवाही करे नहीं तो हम अपने सभी साथियों के साथ आमरण अनशन करेंगे जिसकी ज़िम्मेदार केंद्र सरकार रक्षा मंत्री एवं भर्ती बोर्ड होगा।
#चित्रकूट #जालौन #आन्या_एक्सप्रेस #बुन्देलखण्ड_दस्तक #ताजा_खबरें #न्यूज_उपडेट