Homeबुन्देलखण्ड दस्तकधूमधाम ने निकाली गई अयोध्या से आए अक्षत एवम पत्रक की शोभायात्रा।।

धूमधाम ने निकाली गई अयोध्या से आए अक्षत एवम पत्रक की शोभायात्रा।।

धूमधाम ने निकाली गई अयोध्या से आए अक्षत एवम पत्रक की शोभायात्रा।।

रामपुरा( जालौन ) गुरुवार को अयोध्या से आए हुए अख्छत एवं पत्रक को प्रखंड के अध्यक्ष अवध बिहारी गुप्ता , जिला सह – करवा भूपेंद्र , प्रखंड समन्वय प्रमुख सतेंद्र ,आर एस एस जिला टोली से लोकेंद्र जी भाईसाब , खंड कार्यवाहा मानवेंद्र जिला मुख्यालय से अख्छत के साथ उमरी बस स्टैंड रामपुरा पर 5 बजे सभी राम भक्त डीजे और डोल नगाड़ों के साथ नगर रामपुरा में अख्छ्त को नगर का भ्रमण करते हुए राधा कृष्ण मंदिर रामपुरा में अख्छत की स्थापना की गई । सभी राम भक्तों ने ज्यादा से ज्यादा संख्या में उपस्थित होकर अयोध्या से आए हुए अक्छत और पत्रक को डीजे के साथ नाचते गातें नगर में हर्ष उल्लास के साथ राधा कृष्ण मंदिर में स्थापित कर पूजा अर्चना की गई।
उक्त कार्यक्रम का संयोजन नगर के क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं द्वारा किया गया कार्यक्रम में आज नगर के वरिष्ठ जन लोगों द्वारा भी प्रतिभाग किया गया समस्त नगर श्री राम के जयकारो के साथ राममय दिखाई दिया।

@followers

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular