Homeबुन्देलखण्ड दस्तकधूमधाम ने निकाली जाएगी अयोध्या से आए अक्षत एवम पत्रक की शोभायात्रा।।

धूमधाम ने निकाली जाएगी अयोध्या से आए अक्षत एवम पत्रक की शोभायात्रा।।

धूमधाम ने निकाली जाएगी अयोध्या से आए अक्षत एवम पत्रक की शोभायात्रा।।

रामपुरा ( जालौन ) गुरुवार को अयोध्या से आए हुए अख्छत एवं पत्रक को प्रखंड के अध्यक्ष अवध बिहारी गुप्ता , जिला सह – करवा भूपेंद्र , प्रखंड समन्वय प्रमुख सतेंद्र ,आर एस एस जिला टोली से लोकेंद्र जी भाईसाब , खंड कार्यवाहा मानवेंद्र जिला मुख्यालय से अख्छत के साथ उमरी बस स्टैंड रामपुरा पर 4:30 बजे सभी राम भक्त डीजे और डोल नगाड़ों के साथ नगर रामपुरा में अख्छ्त को भ्रमण कराया जायेगा इसके बाद राधा कृष्ण मंदिर रामपुरा में अख्छत की स्थापना की जाएगी। सभी राम भक्त ज्यादा से ज्यादा संख्या में उपस्थित होकर अयोध्या से आए हुए अक्छत और पत्रक को हर हिंदू के घर घर पहुंचाना है।
उक्त कार्यक्रम की जानकारी प्रखंड के अध्यक्ष अबध बिहारी गुप्ता रामपुरा द्वारा दी गई। और अवध बिहारी गुप्ता के द्वारा सभी राम भक्तों से उपस्थित होकर यात्रा में शामिल होने की अपील की गई।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular