धूमधाम से निकली गई गणपति बप्पा की शोभायात्रा, यात्रा निकाल गणपति को किया विसर्जित।।

रामपुरा:-नगर में बुधवार को विघ्नहर्ता भगवान गणेश की मूर्ति का विसर्जन बहुत ही धूमधाम से किया गया।विसर्जन से पूर्व भगवान गणेश की पूजा अर्चना कर उनसे अगले बरस रिद्धी व सिद्धी सहित फिर से पधारने की प्रार्थना की गई। भगवान गणेश से सब पर कृपा बनाए रखने की प्रार्थना की गई।
नगर में शंकर जी कुटिया जगम्मनपुर स्टैंड से गणपति की प्रतिमा को रथ पर रखकर जुलूस निकाला गया। शंकर जी की कुटिया से चलकर नगर की प्रमुख बाजार होते हुए झंडा चौराहा से होते हुए सराफा बाजार के रास्ते होते हुए जगम्मनपुर रोड पर आकर जुलूस को निराली रोड स्टैंड होते हुए जुलूस कान्हा गौशाला के रास्ते पहुंच नदी पर पहुंचा जहां पर आराम से सावधानीपूर्वक प्रार्थना करते हुए मूर्ति विसर्जन किया गया।जुलूस में शामिल भक्त एक दूसरे पर अबीर-गुलाल फेंक रहे थे और गणपति बप्पा मोरया के नारे लगा रहे थे।