धूमधाम से मनाई गई विश्वकर्मा भगवान की जयंती।।

संवाददाता सौरभ कुमार

रामपुरा:- नगर में राजा चित्तर सिंह विद्यालय के पीछे स्थित विश्वकर्मा भगवान के मंदिर पर नगर के लोगों के विश्वकर्मा भगवान की जयंती को बड़ी धूमधाम से मनाया।

नगर में स्थित विश्वकर्मा भगवान के मंदिर पर रविवार को नगर के विश्वकर्मा समुदाय के लोगों ने हवन पूजन कर श्रष्टि के रचयता विश्वकर्मा भगवान की जयंती समारोह मनाया गया। जिसमें नन्हे मुन्ने बच्चों को विश्वकर्मा भगवान व उनके पुत्रों की छवि के अनुसार सजा कर नगर में शोभायात्रा निकाली। कार्यक्रम में आये मुख्य अतिथि के रूप में रामपुरा रियासत के महाराज कुँवर केशवेंद्र सिंह जू देव व नगर के व्यापार मंडल के अध्यक्ष अमित पुरवार ने फीता काटकर शोभायात्रा को आगे बढ़ाया।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रुप में पधारे विश्वकर्मा समाज के जिलाध्यक्ष महेश चंद्र ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
उक्त कार्यक्रम ने जिलाध्यक्ष विश्वकर्मा समाज महेश चन्द्र, मंदिर अध्यक्ष संजीव कुमार, विधानसभा अध्यक्ष राकेश, उमेश, प्रदेश सचिव रामलाल विश्वकर्मा, पिंचु, राजकुमार, मुन्ना आदि सहित विश्वकर्मा समाज के कई लोग मौजूद रहे।