धूमधाम से मनाया गया ईद का त्योहार
– लोगों ने एक-दूसरे को दी बधाई

चित्रकूट ब्यूरो: जनपद में ईद का त्योहार शांतिपूवर्क व भाईचारे का माहौल में संपन्न हुआ। नमाजियों में नमाज अदा कर एक-दूसरे को ईदी दी। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत अधिकारियों व पुलिस की टीम संवेदनशील जगहों पर तैनता रही।
जिला मुख्यालय में अपर जिलाधिकारी कुंवर बहादुर सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र कुमार राय व नगर क्षेत्राधिकारी शीतला प्रसाद पांडेय सहित पुलिस टीम ने कवीर् शहर में भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। पूवर् सांसद भैरो प्रसाद मिश्रा व सपा जिलाध्यक्ष अनुज सिंह यादव ने ईदगाह एवं मस्जिदों में जाकर गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी एवं त्यौहार को शांतिपूणर्, सौहादर्पूणर् भाई-चारे के साथ मनाने की अपील की। इसी प्रकार मऊ तहसील क्षेत्र में भी ईद का त्योहार शांतिपूणर् मनाया गया। ईदगाह में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने नवाज अदा की। ईद के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत मऊ उपजिलाधिकारी नवदीप शुक्ला, क्षेत्राधिकारी मऊ सुबोध गौतम, तहसीलदार शशिकांत मणि और नायब तहसीलदार घासीराम, नायक मंगल यादव, मऊ थाना प्रभारी आनंद कुमार सिंह, बरगढ़ थाना प्रभारी शिव मूरत यादव ने क्षेत्र भ्रमण किया। इस दौरान लोगों से अपील की गई कि हिंदू और मुस्लिम दोनों समुदाय के लोग शांतिपूणर् अपने त्यौहार मनाए।
—–तैनात रहा पर्याप्त पुलिस बल—–
पुलिस अधीक्षक अतुल शमार् ने बताया कि जनपद में 40 मस्जिद और नौ ईदगाह हैं। हर जगह पयार्प्त पुलिस फोसर् की तैनाती की गई है। अभिसूचना बीट भी एलटर् मोड में रहा। पुलिस बल को दंगा नियंत्रण का अभ्यास करा दिया गया है। शहर में तीन संवेदनशील जगह हैं, जहां पर भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात किया गया। काली देवी चैराहा, पुरानी बाजार में अधिक फोसर् लगाया गया है। अपर एसपी, सीओ मस्जिदों और ईदगाहों का निरीक्षण करते रहेंगे। इसके विषय में पहले से ही थाना और चैकी वाइज पीस कमेटी की बैठक की गई है। जिससे किसी प्रकार की कोई समस्या ना उत्पन्न हो। इसके अलावा परशुराम जयंती पर कोई रैली नहीं निकलेगी केवल एक गोष्ठी होगी।

#बुन्देलखण्ड_दस्तक #आन्या_एक्सप्रेस
#चित्रकूट #जालौन   #ताजा_खबरें #न्यूज_उपडेट #उरई #झांसी #कानपुर #महोबा #हमीरपुर #डैली_उपडेट #ताजा_खबर #bundelkhandnews #bundelkhanddastak #बुंदेलखंडदस्तक