धूमधाम से मनाया गया बकरीद का पर्व।।
रामपुरा (जालौन ) ईद-उल-अजहा (बकरीद) का पर्व सोमवार को नगर में धूमधाम से मनाया गया। नगर व ग्रामीण अंचल के मस्जिदों में नमाज अदा कराई गई।
नगर में सबसे बड़ी नमाज जामा मस्जिद में हुई। यहां पर कारी साहब लहीक ने नमाज अदा कराई। इस मौके पर उन्होंने ईद-उल-अजहा क्यों मनाया जाता है इस पर विस्तार से रोशनी डाली। इसके बाद लोगो ने एक दूसरे से गले मिलकर बकरीद की मुबारकबाद देकर गले मिले एवम पर्व की खुशियां मनाई।
दी गई कुर्बानी : नगर व ग्रामीण अंचल में खरीदे गए बकरों की कुर्बानी दी गई।
साफ सफाई कराई गई : नगर की दोनो मस्जिदों के आसपास विशेषतौर पर सफाई कराई गई थी। मुख्य मार्ग पर भी विशेष तौर पर चूने का छिड़काव कराया गया था। वहीं दिन में कटने वाली बिजली की कटौती नहीं की गई। नगर की दोनों मस्जिदों पर अपनी ड्यूटी पर पुलिस के जवान मौजूद रहे।
लोग एक दूसरे के घर पहुंचे बकरीद पर्व के मौके पर शाम को लोग एक दूसरे के घर पहुंचे। पर्व की मुबारकबाद दी।
#viralnews #instanews #str #entertainmentnews #latestnews #sakal #viralposts #viralphoto #trendingnews #viralvids #hindinews #hindinewslive #viralnews #todaynews #news #newsinhindi #sakalnews #bundelkhandnews #bundelkhanddasatak #UPNews #BreakingNews #delhi #indiaNews #indianewsupdates #aanyaexpress #जालौन #उरई #उत्तरप्रदेश #झाँसी #jhansi