Homeबुन्देलखण्ड दस्तकधूमधाम से मनाया गया युवा पत्रकार का जन्मदिन।।

धूमधाम से मनाया गया युवा पत्रकार का जन्मदिन।।

धूमधाम से मनाया गया युवा पत्रकार का जन्मदिन।।

अंजनी कुमार सोनी
रामपुरा:- रविवार को डॉक्टर डा भीमराव अम्बेडकर यूथ ब्रिगेड समिति रामपुरा के तत्वाधान में युवा पत्रकार सौरभ कुमार के जन्म दिवस के अवसर पर होली मोड़ चौराह पर स्थित अम्बेडकर पार्क में उनके जन्मदिवस पर केक काटकर और फूल माला पहनाकर कमेटी की तरफ से भारतीय संविधान की प्रस्तावना का चित्र उपहार स्वरूप भेंटकर सभी ने उज्जवल भविष्य के साथ स्वस्थ व दीर्घायु जीवन की कामना की। इस दौरान सभी ने एक दूसरे को केक खिलाकर खुशी का इजहार किया।
वही बसपा नगर अध्यक्ष रामगोपाल पाल जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि पत्रकारिता के क्षेत्र में बहुमूल्य भूमिका निभाने के साथ ही समाज को सशक्त और सुरक्षित करने में भी महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं।
उक्त मौके पर रामगोपाल पाल,इन्द्रजीत सिंह, यासीन कबाड़ी,कुलदीप राठौर, सुधीर चौधरी,धर्मेंद्र भाटिया, शशिकांत,नीरज,सीताराम, गुड्डू चौधरी,आलोक जीवन,रिंकू,रामेंद्र, लाली,अमन, मनीष,विकास, लला जाटव मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular