धूम्रपान, प्रत्यक्ष तंबाकू खाने से भी ज्यादा नुकसानदेह
– हस्ताक्षर कर सीएमओ ने किया कायर्क्रम का शुभारंभ
– हरी झंडी दिखाकर सक्रिय टीबी रोगी खोज टीम को किया रवाना
अन्नू मिश्रा (ब्यूरो चित्रकूट)

चित्रकूट ब्यूरो: राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कायर्क्रम के अंतगर्त सीएमओ कैंपस में बुधवार को नो स्मोकिंग डे मनाया गया। जिसका शुभांरभ मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ भूपेश द्विवेदी ने हस्ताक्षर करके किया। उन्होंने सक्रिय टीबी रोगी खोज अभियान के तहत टीम को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
सीएमओ डाॅ भूपेश द्विवेदी ने लोगों को धूम्रपान के नुकसान के प्रति आगाह करते हुए धूम्रपान न करने की अपील की। राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कायर्क्रम के नोडल अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ बी के अग्रवाल ने तंबाकू सेवन के दुष्प्रभावों की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि धूम्रपान, प्रत्यक्ष रूप से तंबाकू सेवन से भी ज्यादा खतरनाक है। धूम्रपान सीधे शरीर के अंदरूनी भागों को प्रभावित करता है। उन्होंने धूम्रपान जैसी बुरी बला से शीघ्र निकलने के लिए जनमानस से अपील की। इस मौके पर सक्रिय टीबी रोगी खोज अभियान के तहत टीम को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ इम्तियाज अहमद, डीपीएम आर के करवरिया, डीपीसी क्षय रोग ज्ञानचंद शुक्ला आदि मौजूद रहे।
#बुन्देलखण्ड_दस्तक #आन्या_एक्सप्रेस
#चित्रकूट #जालौन #ताजा_खबरें #न्यूज_उपडेट #उरई #झांसी #कानपुर #महोबा #हमीरपुर #डैली_उपडेट #ताजा_खबर #bundelkhandnews #bundelkhanddastak #बुंदेलखंडदस्तक