नए डीपीआरओ ने चार्ज संभाला देखा काम काज
उरई (जालौन) कानपुर नगर से तबादले पर जिले मैं आए जिला पंचायत राज अधिकारी श्री राम अयोध्या प्रसाद ने गुरुवार को पदभार संभाला डीएम और सीडीओ के समक्ष योगदान देने के बाद उन्होंने कार्यालय में चार्ज लिया और विभाग की पटलों में जाकर कामकाज देख जिले का पदभार ग्रहण करने से पहले वह कानपुर नगर में भी डीपीआरओ पद पर तीन महीने सेवाएं देकर आए हैं मूल रूप से लखनऊ जिले के रहने वाले हैं। श्री राम अयोध्या प्रसाद ने कर्मचारियों को सत्य निष्ठा का पाठ पढ़ाया और कर्म ही पूजा का मंत्र भी दिया उन्होंने विभाग की महत्वता बताई और कहा कि जब हमारा विभाग बेहतर काम करेगा तो जिले की एक अलग तस्वीर बनकर उभरेगी।
और यह भी कहा जनपद जालौन के डीपीआरओ पद की मुझे जो जिम्मेदारी दी गई है मैं उस पर खरा उतारूंगा कार्यालय को दुरुस्त गति से चलाया जाएगा पूर्व में जिस तरह आरोप लगते रहे हैं ऐसे में कोई भी कर्मचारी अगर गलत करेगा तो उसको किसी भी कीमत में बक्सा नहीं जाएगा।